Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवPeople have been craving water for three days in Palam Vihar

पालम विहार में तीन दिन से लोग पानी को तरसे

पालम विहार में फिर से पीने का पानी का संकट पैदा हो गया है। पिछले तीन दिनों से लोगों को आपूर्ति से पानी कम मिल रहा है। शिकायत करने के बाद भी आपूर्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 15 April 2021 11:31 PM
share Share

पालम विहार में फिर से पीने का पानी का संकट पैदा हो गया है। पिछले तीन दिनों से लोगों को आपूर्ति से पानी कम मिल रहा है। शिकायत करने के बाद भी आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ। जिससे दो हजार लोग पानी के संकट से जूझ रहे हैं। आरडब्ल्यूए का आरोप है कि पिछले साल भी एक महीने तक पानी समस्या हो गई थी। जिसका स्थाई समाधान करने के लिए निगम ने कारगर कदम नहीं उठा रहा है।

बिल्डर मोटरे लगाकर पानी खींच लेते हैं:

पालम विहार की आरडब्ल्यूए राजन सागर आरोप है कि सेक्टर-23ए के बूस्टिंग स्टेशन से पेयजल की मुख्य लाइन से प्रेशर गर्मी होने से कम होता है। क्योंकि बिल्डर बड़ी-बड़ी मोटर लगाकर पानी को खींच लेते हैं। जिससे सी,एफ जी ब्लाक में लोगों के घरों तक पानी कम पहुंचने की दिक्कत आ रही है।

तीन दिनों से पानी की है दिक्कत

पालम विहार के रहने वाले लोगों का कहना है कि तीन दिनों से पानी नहीं आ रहा है। पानी की समस्या तो हर महीने हो गई है। जहां लोगों को पूरा पानी नहीं मिल पाता, क्योंकि पानी पहले ही बह जाता है। लोगों को आए दिन जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। तिमंजिले घरों के ऊपरी तलों तक तो बिल्कुल पानी नहीं पहुंच पाता है। निचले तलों पर भी पानी पूरा नहीं मिल पाता। पालम विहार एक्सटेंशन एक अनधिकृत कॉलोनी है। नगर निगम को हर कॉलोनी में पानी जरूर उपलब्ध कराना चाहिए, मगर हमारी मांग है कि पानी की बर्बादी रोकने के लिए पालम विहार एक्सटेंशन में पानी की बर्बादी रोकी जाए।

अब लोगों को पानी के लिए दिक्कत नहीं होगी। नई पाइप लाइन भी बिछाई जा रही है। इससे पानी की आपूर्ति बढ़ाने के बाद दिक्कत नहीं होगी। सभी जेई को निर्देश दिए गए हैं कि वह आपूर्ति पर विशेष ध्यान दे।

-जितेंद्र गर्ग, संयुक्त आयुक्त-2, नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें