Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवPeople from three areas in Cyber City have been craving water for a week

साइबर सिटी में तीन इलाकों के लोग एक सप्ताह से पानी को तरसे

शहर के तीन एरिया में एक सप्ताह पानी का संकट पैदा हो गया है। पालम

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 19 April 2021 03:01 AM
share Share

शहर के तीन एरिया में एक सप्ताह पानी का संकट पैदा हो गया है। पालम विहार, सेक्टर-38 में एक सप्ताह से और मालिबू टाउन में तीन दिनों से लोगों को आपूर्ति नहीं मिल रही है। शिकायत करने के बाद भी आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ। जिससे छह हजार से अधिक लोग पानी के संकट से जूझ रहे हैं। यह हर महीने की समस्या हो गई है। जिसका स्थाई समाधान करने के लिए नहीं किया जा रहा है।

पालम विहार के रहने वाली सुखी ने कहा कि पालम विहार में पानी की कमी हो गई। लाइनों से बड़ी-बड़ी मोटरें लगाकर पानी खींच लिया जाता है। जिससे लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचता है। पानी चोरी रोकने के लिए शिकायत पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई। कई बार फोन करने के बावजूद निगम अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं। अगर वे नहीं करते हैं तो उनकी समस्या का कैसे हल करेंगे।

सेक्टर-38 के आरडब्ल्यूए प्रधान धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सात दिनों से दो ब्लाक के 30 मकानों में पानी नहीं आ रहा है। पानी की समस्या तो हर महीने हो गई है। जहां लोगों को पूरा पानी नहीं मिल पाता। निगम अधिकारियों को मौके पर दिक्कतों से अवगत करा दिया गया। इसके बाद भी आपूर्ति नहीं हो रही है। निगम ने टैंकरों से पानी भेजने का कहा था। वह भी नियमित नहीं भेजा जा रहा है। दो हजार से अधिक लोग पानी की आपूर्ति नहीं होने की दिक्कत से जूझ रहे हैं।

घरों के स्टोरेज टैंक हो गए खाली

मालिबू टाउन सोसाइटी के निवासी रमन शर्मा ने कहा कि तीन दिनों से पानी नहीं आने से घर में बने स्टोरेज टैंक भी खाली हो चुका है। ऐसे में पानी नहीं आएगा तो इस कोरोना महामारी में परेशानी होगी। लोगों की दिक्कतों की वजह से सामाजिक दूरियां कम नहीं हो रही है। निगम को इसे गंभीरता से लेने की जरुरत है। ऐसी लापरवाही चलती रही तो लोग सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे। तीन हजार से अधिक परिवार परेशान हो रहे हैं।

पानी की आपूर्ति में सुधार के लिए मोटर बदलने के लिए एसडीओ और जेई को निर्देश दिए गए हैं। जहां पर पानी नहीं पहुंच रहा है, वहां पर टैंकरों से आपूर्ति करने को कहा गया है। टैंकर नहीं पहुंच रहा है तो जेई से इसकी रिपोर्ट ली जाएगी।

-विशाल गर्ग, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें