Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवPensioners Face Long Waits Due to Internet Outage at Sohna Post Office

इंटरनेट की केबल कटने से पेंशनधारकों को करना घंटो करना पड़ा इंतजार

सोहना के स्थानीय डाकघर में इंटरनेट नहीं चलने से पेंशनधारकों को घंटों इंतजार करना पड़ा। केबल कटने के कारण यह समस्या बुधवार से बनी हुई है, जिससे बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगजन परेशान हुए। ऑफलाइन तरीके से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 19 Sep 2024 11:31 PM
share Share

सोहना। स्थानीय डाकघर में इंटरनेट नहीं चलने से पेंशनधारकों को घंटों बैठकर इंतजार करना पड़ रहा है। केबल कट जाने से इंटरनेट नहीं चलने की समस्या बुधवार की दोपहर से बनी हुई है। इस कारण सैंकड़ों पेंशन धारकों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को स्थानीय डाक घर में पेंशन लेने पहुंचे बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगजनों को घंटों इंतजार करना पड़ा। स्थानीय डाकघर में बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों को उनके परिजन डाक घर परिसर में सुबह आठ बजे से नौ बजे के बीच में छोड़कर चले गए थे। डाकघर में पेंशन वितरण का कार्य हर बार की तरह से नौ बजे होना था, लेकिन बुधवार से इंटरनेट नहीं चलने से डाकघर में कर्मचारियों को ऑनलाइन कार्य करने में परेशानी हो रही है। बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष लाइन में अपना नंबर लगाने के इरादे से लग तो गए, लेकिन जब लाइन में खड़े रहने की हिम्मत नहीं रही। तब बुजुर्ग महिलाओं ने लाइन से बाहर नहीं जाकर जमीन पर बैठकर पेंशन वितरण का इंतजार दो से तीन घंटे तक करना पड़ा। वहीं दिव्यांगजनों को लेकर आए अभिभावकों को भी अपना कामकाज छोड़कर पेंशन वितरण का इंतजार करना पड़ा। डाकघर में साढे दस बजे ऑफ लाइन कार्रवाई करते हुए बुजुर्गों को परेशान होता देख पेंशन देना शुरु किया। स्थानीय डाकघर में एक दिन में 350 से 400 पेंशनधारकों को पेंशन वितरण की जाती है।

घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित शहीद भगत सिंह फव्वारा चौक पर निर्माण कार्य के दौरान इंटरनेट की केबल कट गई। यह केवल बुधवार को दोपहर बाद जेसीबी से कट गई। जिससे इंटरनेट नहीं चलने से कार्यालय का कार्य समेत पेंशन वितरण का कार्य ठप हो गया, लेकिन पेंशन धारकों की परेशानी को देखते हुए ऑफ लाइन तरीके से पेंशन देने का काम किया।

मित्रसैन सैनी, डाकघर प्रभारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें