ग्रीन कॉरिडोर तैयार कर ऑक्सीजन टैंकर पहुंचाया
गुरुग्राम। कोरोना संक्रमण ने कोहराम मचाया हुआ है। पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर...
गुरुग्राम। कोरोना संक्रमण ने कोहराम मचाया हुआ है। पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर काफी खतरनाक साबित हो रही है। अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ती जा रही हे। इस मांग को समय पर पूरा करने के लिए अन्य जिलों में स्थित प्लांटों से ऑक्सीजन मंगवाई जा रही है। अस्पतालों तक यह ऑक्सीजन समय पर पहुंच सके इसके लिए पुलिस भी अहम भूमिका निभा रही है। शुक्रवार को भी पानीपत से आए ऑक्सीजन टैंकर को गुरुग्राम पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मानेसर स्थित रिफिलिंग स्टेशन तक पहुंचवाया।
केएमपी के रास्ते पुलिस पानी से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ऑक्सीजन टैंकर के साथ स्टेशन तक पहुंची। पुलिस से तीन से चार गाड़ियां ऑक्सीजन टैंकर के आगे पीछे चल रही थी। टैंकर को रास्ते में कहीं किसी प्रकार की दिक्कत न आए और जल्द से जल्द इसे अपने गणतव्य तक पहुंचाकर लोगों और अस्पतालों को आपूर्ति की जा सके, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
बता दें कि जिले में राजस्थान के भिवाड़ी और हरियाणा के पानीपत में स्थित ऑक्सीजन प्लांटों से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति होती है। आपूर्ति बिना बाधा हो सके, इसी के चलते पुलिस की ओर से ऑक्सीजन टैँकरों के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें जिले तक पहुंचवाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।