विकास कार्यों की रूपरेखा बताई
गुरुग्राम। वरिष्ठ संवाददाता। गुरुजल सोसायटी की पहली बैठक हुई। जिसमें सोसायटी के सदस्य सचिव जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान ने गुरुजल...
गुरुग्राम। गुरुजल सोसायटी की पहली बैठक हुई। जिसमें सोसायटी के सदस्य सचिव जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान ने गुरुजल सोसायटी के तहत जिले में अब तक किए गए कार्यों व भविष्य की योजनाओं के बारे में रूपरेखा प्रस्तुत की।
मंगलवार को जिला उपायुक्त डॉ. यश गर्ग की अध्यक्षता में बैठक हुई। सचिव ने बताया कि गुरुजल सोसायटी द्वारा जिले में अब तक 6 तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा चुका है और 9 गांवों में तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। जिन 6 तालाबों का जीर्णोद्धार हुआ। उनमें गांव मौजाबाद, खेंटावास, हरचंदपुर, इकबालपुर, भौड़ाकलां तथा दौला शामिल हैं। इस परियोजना के तहत जिले के गांव खेड़ला व दमदमा में बायोडायवर्सिटी पार्क अर्थात् जैव विविधता प्रबंधन को लेकर एक योजना बनाई गई है। यह पार्क 420 एकड़ के क्षेत्र में विकसित किए जाने की योजना है। इसे विकसित करने को लेकर जमीन का सर्वे किया जा रहा है। इसके अलावा, इसमें लगाए जाने वाले पौधों तथा नर्सरी स्थापित करने को लेकर भी प्लान तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इसकी डीपीआर तैयार कर इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान ने यह भी बताया कि बायोडायवर्सिटी पार्क जिले के कासन गांव में भी विकसित किए जाने की योजना है, जिसे वन विभाग की देखरेख में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण तथा वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से गांव सकतपुर व गैरतपुर बास में 500 एकड़ भूमि पर सिटी फोरेस्ट विकसित करने को लेकर भी प्रयास जारी है। बैठक में गुरुजल सोसायटी के प्रतिनिधियों ने पॉवर प्वायंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अब तक परियोजना के तहत किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि जिले में गुरुजल सोसायटी द्वारा 320 तालाबों के जीर्णोद्धार कर इनके सौंदर्यीकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पवार, मुंझाल फाउंडेशन से सीओओ रवि पाहुजा, एक्सईएन पंचायती राज एस. अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।