मंदिर की जमीन पर थाना बनाने के प्रस्ताव का विरोध
सोहना। भोंडसी में राम मंदिर की भूमि पर पुलिस थाना बनाने के प्रस्ताव का...
सोहना। भोंडसी में राम मंदिर की भूमि पर पुलिस थाना बनाने के प्रस्ताव का ग्रामीणों ने सर्वसमाज की पंचायत में कड़ा विरोध प्रकट किया। सरपंच दुर्गा देवी को पंचायत ने पुलिस का थाना बनाएं जाने के लिए अन्य जमीन का प्रस्ताव पारित करने की अनुमति दी। जल्द ही ग्राम सभा की बैठक में अन्य जमीन पुलिस थाना निर्माण के लिए देने को लेकर होगी।
रविवार को भोंडसी के पंचायत भवन परिसर में ग्रामवासियों की पंचायत द्वारा पुलिस थाना निर्माण के लिए राम मंदिर जमीन में से 3 कनाल 19 मरला भूमि दिए जाने को लेकर सर्व समाज की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता गांव के ही निवासी शिक्षक पद से सेवानिवृत बंदन सिंह ने की। इस सर्व समाज बैठक में पूर्व सरपंच,पंच और गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे। पंचायत करीब दो घंटे तक चली। जिसमें सरपंच दुर्गा देवी व विरोधी ग्राम पंचायत पंच, पूर्व सरपंच और ग्रामीणों द्वारा पुलिस थाना निर्माण के लिए दी गई जमीन को लेकर काफी गर्मा-गर्मी हुई। वर्तमान सरपंच और पूर्व सरपंचों पर भी आरोप प्रतिरोप लगाएं गए। आखिर में सर्व समाज पंचायत ने सामुहिक रुप से फैसला लिया कि राम मंदिर की भूमि पर पुलिस थाना का निर्माण नहीं किया जाएगा।
पंचायत की अध्यक्षता कर रहे पूर्व शिक्षक बंदनसिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत पुलिस थाना निर्माण के लिए अन्य पंचायती जमीन में से दे सकती है, लेकिन उक्त दी जाने वाली जमीन का सर्कल कीमत के आधार पर ही दिया जाएगा। पंचायत में युवाओं के रोजगार का मुद्दा भी उठा। युवाओं को रोजगार देने की शर्त पर भोंडसी में सर्व समाज की पंचायत में वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए युवाओं को रोजगार दिलाए जाने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने बताया कि जमीन किसी भी सरकारी विभाग को देने से पहले युवाओं को रोजगार दिलाने की मांग को प्रमुखता से रखा जाए। जिस भी विभाग को जमीन देंगे, उससे पहले गांव के युवाओं को रोजगार दिए जाने की बात रखी जाएगी। जो भी विभाग रोजगार देगा, उसे पंचायत जमीन देने का काम करेगी।
ग्राम पंचायत के फैसला को सम्मान दिया जाएगा। सर्व समाज जो भी फैसला लेगा उसमें ग्राम पंचायत की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। सर्व समाज के हित में जमीन दिए जाने के प्रस्ताव में बदलाव करते हुए अन्य स्थान पर पुलिस थाना निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करा दी जाएगी।
-दुर्गा देवी, सरपंच, भोंडसी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।