Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsOnly 80 people got vaccinated under the drive through

ड्राइव थ्रू के तहत 80 लोगों ने ही लगवाया टीका

जिले में सोमवार को टीकाकरण का चौथा ड्राइव थ्रू अभियान एमजी रोड स्थित सिटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 18 May 2021 03:02 AM
share Share
Follow Us on

जिले में सोमवार को टीकाकरण का चौथा ड्राइव थ्रू अभियान एमजी रोड स्थित सिटी सेंटर मॉल में चलाया गया। ड्राइव थ्रू अभियान की शुरूआत भी स्वास्थ्य विभाग ने चार दिन पहले यहीं से की थी। सोमवार को ड्राइव थ्रू के तहत मॉल की पार्किंग में गाड़ी में बैठे-बैठे स्वास्थ्य विभाग ने 45 साल से ऊपर के 250 लोगों को टीके की दूसरी खुराक देने का लक्ष्य रखा था, लेकिन केवल 80 लोग ही टीका लगवाने पहुंचे। सोमवार को अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी हुए टीकाकरण को मिलाकर जिले में कुल 1086 लोगों ने संक्रमणरोधी टीका लगवाया।

टीका लगवाने वाले कुल लोगों में 395 लोग 18 से 44 साल की आयु के बीच के शामिल रहे। इन्हें टीका दो निजी स्वास्थ्य केंद्रों में लगाया गया। इनके अलावा सोमवार को 45 वर्ष व इससे अधिक उम्र के 603 लोगों को भी टीका लगाया गया। इनमें से 116 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 487 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इसी तरह सोमवार को 32 स्वास्थ्य कर्मियों का भी टीकाकरण हुआ। इनमें से 24 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक और आठ स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई। इसी तरह 56 फ्रंटलाइन वर्करों को भी टीका लगाया गया। जिनमें से 41 को पहली डोज और 15 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी गई। जिले में अभी तक कुल 5 लाख 94 हजार 185 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

18 से 44 साल वालों के लिए आज छह हजार डोज मिलेंगी:

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को जिले के सभी 37 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर 18 से 44 साल आयु वालों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि 18 से 44 साल आयु वालों के लिए सोमवार रात तक तीन हजार कोवैक्सीन की डोज और मिल जाएंगी। इसके अलावा इस आयु वर्ग के लोगों के लिए तीन हजार कोविशील्ड वैक्सीन की डोज भी मिलेंगी। वहीं उन्होंने बताया कि मंगलवार को बादशाहपुर, तिगरा, चौमा और मानेसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 45 साल से ऊपर वालों को दूसरी डोज भी लगाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें