घरों से कूड़ा उठाने वाली एजेंसी के वाहनों के पोर्टल से होगी निगरानी
सोहना नगर परिषद में 1 जनवरी से घरों से कूड़ा उठाने का कार्य ऑनलाइन होगा। एजेंसी का कार्य चंडीगढ़ में उच्च अधिकारियों द्वारा देख सकेंगे। कार्य में लापरवाही के लिए एजेंसी को नोटिस दिए गए हैं। अब जीपीएस...
सोहना, संवाददाता। नगर परिषद सीमा क्षेत्र में चल रहा घरों से कूड़ा उठाने वाली एजेंसी कार्य एक जनवरी से पोर्टल पर ऑनलाइन होगा। एजेंसी के कार्य को चंडीगढ में बैठें उच्चाधिकारी भी ऑनलाइन देख सकेंगे। जिससे एजेंसी को हर माह कार्य करने की क्षमता के आधार पर मेहनताना मिलेगा। नगर परिषद सीमा क्षेत्र में घरों कूड़ा उठाने वाली पूजा कंश्यूलेशन एजेंसी के कर्मचारी अब अपने कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरत सकेंगे। क्योंकि एजेंसी का हर दिन घरों से कूड़ा उठाने का कार्य प्रतिदिन ऑनलाइन पोर्टल पर दर्शाया जाएगा। एजेंसी को एक माह तक कार्य करने के बाद ही भुगतान होगा। एजेंसी कर्मचारियों द्वारा कार्य में बरती जाने वाली लापरवाही की पोल खुलेगी। एजेंसी द्वारा घरों कूड़ा उठाने का ठेका पिछले करीब पांच माह से चला आ रहा है।
एक जनवरी से जीपीएस की निगरानी में
करीब 40 हजार की आबादी वाले शहर और 13 गांव में घरों से कूड़ा उठाने वाली पूजा कंश्यूलेशन एजेंसी के प्रतिदिन उपयोग में आने वाले वाहनों पर जीपीएस के माध्यम से नजर रहेगी। अभी तक सीपीएस के माध्यम से एजेंसी का कार्य परिषद कार्यकारी अधिकारी तक ही चलता था, लेकिन अब एक जनवरी से पूरे हरियाणा में ऑनलाइन होने पर चण्डीगढ़-पंचकूला में बैठें अधिकारी भी देख सकेंगे। एजेंसी को हर माह होने वाला भुगतान उच्चाधिकारी कार्य के आधार पर तय कर ही भुगतान करेंगे।
सफाई व्यवस्था में सुधार की उम्मीद
अभी तक पूंजा कंश्यूलेशन एजेंसी का कार्य एक जनवरी से बदला हुआ नजर आएगा। एजेंसी को पिछले पांच दिन से कार्य में कोताही बरतने का नोटिस परिषद अधिकारियों द्वारा दिए गए है। जिसका कारण एजेंसी का कार्य तय नियम के तहत सही नहीं पाया गया है, लेकिन एक जनवरी से एजेंसी का कूड़ा उठाने में कोताही देखने को नहीं मिलेगी।
घरों से कूड़ा उठाने का कार्य एक जनवरी से पोर्टल पर ऑनलाइन रहेगा। जिसमें एजेंसी के कार्य को चंडीगढ़ बैठें अधिकारी और राज्य सरकार के मंत्री व मुख्यमंत्री आसानी से देख सकेंगे। अभी भी एजेंसी का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया है।
- सुमन लता, कार्यकारी अधिकारी, नप
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।