Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsOnline Tuition Fee Scam Teacher Duped of 60 000 in Gurugram

ट्यूशन अध्यापिका से ऑनलाइन फीस देने के नाम पर ठगी

गुरुग्राम में एक ट्यूशन अध्यापिका से ऑनलाइन फीस के नाम पर 60 हजार रुपये की ठगी की गई। जालसाजों ने उसे व्हाट्सऐप कॉल के माध्यम से धोखा दिया। महिला से चार बार में रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 21 April 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
ट्यूशन अध्यापिका से ऑनलाइन फीस देने के नाम पर ठगी

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बच्चे की ऑनलाइन फीस देने के नाम पर एक ट्यूशन अध्यापिका से 60 हजार रुपये की ठगी दो जालसाजों ने की। साइबर अपराध, मानेसर ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-89 स्थित ट्यूलिप पिट्ल्स निवासी शिखा गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक व्हाट्सऐप कॉल आया। कॉलकर्ता ने अपना नाम रणदीप सिंह नायक ने बताया। उसने कहा कि उसे बच्चे की ट्यूशन फीस का भुगतान ऑनलाइन करना है। यह कहकर उसने एक अन्य व्यक्ति को व्हाट्सऐप कॉल पर जोड़ दिया। उसने बोला कि यह व्यक्ति फीस का भुगतान करेगा। दूसरे व्यक्ति ने कहा कि उसने फीस के रुपये जमा कर दिए हैं, लेकिन उसके रुपये फंस गए है। ऐसा कहकर इन दोनों ने महिला से अपने खाते में चार बार में 60 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद महिला को ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें