900 पेटी देसी शराब सहित एक आरोपी दबोचा
आरोपी ने हथीन (पलवल) से भिवानी शराब ले जाने का बनवाया था परमिट। आरोपी ने हथीन (पलवल) से भिवानी शराब ले जाने का बनवाया था परमिट। -पुलिस को चकमा देकर...
फरीदाबाद। थाना एसजीएम नगर पुलिस ने गुरुवार रात को 900 पेटी देसी मस्ताना शराब सहित एक आरोपी को दबोचा है। जिसे सैनिक कॉलोनी नम्बर एक गेट पर नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया गया। एसीपी धारणा यादव ने बताया कि गुरुवार रात्रि एसजीएम नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि आईसर कैंटर में 900 पेटी शराब अवैध तरीके से फरीदाबाद में लाई जा रही है। जिस पर थाना एसजीएम नगर प्रभारी ने टीम तैयार कर टीम को मुल्ला होटल नजदीक सैनिक कॉलोनी गेट नंबर 1 पर नाकाबंदी करने का आदेश दिया। पुलिस टीम ने आईसर कैंटर को नाके पर दबोच लिया। तलाश करने में कैंटर को चेक करने पर उसमें पुलिस ने 900 पेटी देसी शराब मस्ताना बरामद किया। पुलिस ने कैंटर चालक संतोष निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश हाल निवासी फरीदाबाद को पुलिस ने परमिट दिखाने के लिए कहा तो आरोपी ने परमिट दिखाया जोकि शराब का परमिट हथीन (पलवल) से भिवानी का था।
शराब को अवैध तरीके से फरीदाबाद में सप्लाई करना चाहते थे
पुलिस ने आरोपी को मौके पर काबू कर शराब से भरे कैंटर को थाना एसजीएम नगर ले आई। एसजीएम नगर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपीयों ने यह शराब हथीन पलवल से भिवानी ले जाने के लिए परमिट बनवाया था। लेकिन आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर शराब को अवैध तरीके से फरीदाबाद में सप्लाई करना चाहते थे। इसके चलते आरोपी शराब को सोहना गुरुग्राम होते हुए पहाड़ी के रास्ते टोल प्लाजा होते हुए शराब को लेकर फरीदाबाद आ गया, जो कि कानूनी रूप से जुर्म है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसको यह शराब फरीदाबाद में शराब के एक ठेकेदार के पास लेकर जानी थी। आरोपी के खिलाफ थाना एसजीएम नगर में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसे अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान पुलिस मुख्य आरोपी की गिरप्तारी करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।