कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 112 हुई
गुरुग्राम। संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही जिले में अब कंटेनमेंट जोन की...
गुरुग्राम। संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही जिले में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 112 पर पहुंच गई है। गुरुवार को जिलाधीश डॉ. यश गर्ग की ओर से कंटेनमेंट जोन के नए आदेश जारी किए गए। नए आदेशों में 18 नए हॉटस्पॉट इलाके जोड़े गए हैं। इससे पहले सात अप्रैल को जारी आदेश में 61 कंटेनमेंट जोन और 12 अप्रैल को जारी किए गए आदेश में 94 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए थे।
सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन बादशाहपुर और तिगरा इलाके में हैं। लंबे समय से यह दोनों ही इलाके हॉट-स्पॉट बने हुए हैं। बादशाहपुर यूपीएचसी के अधीन 18 कंटेमनेंट जोन और तिगरा यूपीएचसी के अधीन 14 कंटेनमेंट जोन हैँ। सबसे कम कंटेनमेंट जोन गांधीनगर, कासन, खांडसा और मूलाहेड़ा यूपीएचसी के अधीन हैं। इनके अधीन केवल एक-एक केंटनमेंट जोन है। संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से इन कंटेनमेंट इलाकों को सील कर वहां सेनेटाइजेशन और मास्क का उपयोग सख्ती से सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। आदेशानुसार इन इलाकों को अगले 14 दिनों तक कंटेनमेंट जोन की श्रेणी में रखा जाएगा। यदि अगले 14 दिनों में यहां से कोई नया संक्रमण का मामला सामने नहीं आता, तो उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन की श्रेणी से बाहर कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।