Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsNo Nominations Submitted for Sohna Municipal Chairperson By-election

सोहना उपचुनाव में तीसरे दिन भी नहीं कोई नामांकन नहीं

सोहना नगर परिषद चेयरपर्सन पद के उपचुनाव में गुरुवार को कोई नामांकन जमा नहीं हुआ। नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई थी, लेकिन बुधवार को सरकारी अवकाश के कारण काम नहीं हो सका। शुक्रवार को तीसरे दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 13 Feb 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
सोहना उपचुनाव में तीसरे दिन भी नहीं कोई नामांकन नहीं

सोहना। नगर परिषद चेयरपर्सन पद उपचुनाव में गुरुवार को भी कोई नामाकंन जमा नहीं हुआ। गुरुवार को दो नामाकंन फार्म प्रत्याशियों द्वारा भरने के लिए लेकर गए। शुक्रवार नामाकंन भरने का तीसरा दिन होगा। नगर परिषद के चेयरपर्सन पद उपचुनाव में नामाकंन भरने की प्रक्रिया मंगलवार को शुरु हो गई थी। बुधवार को सरकारी अवकाश होने के कारण नामाकंन भरने की प्रक्रिया नहीं हो सकी। गुरुवार को नामाकंन भरने का दूसरा दिन था, लेकिन गुरुवार को भी कोई नामाकंन जमा नहीं किया गया। एसडीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को दो नामाकंन प्रत्याशियों द्वारा खरीदे गए। एक नामाकंन फार्म की फीस 1500 रुपये रखी गई है। नगर परिषद के चेयरपर्सन पद के उपचुनाव में किसी राजनीति दल की तरफ से कौन प्रत्याशी होगा। यह कोई भी राजनीति दल नामों का खुलाशा नहीं कर रहे हैं। जिससे नगर परिषद उपचुनाव में वोट डालने वाले 50 हजार मतदाताओं की नजरें प्रत्याशियों पर टीकी हुई है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को शायद भाजपा अपने प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है। जबकि अन्य राजनीति दल में टिकट को लेकर को उत्साह या जोश नजर नहीं आ रहा है। इस बार के नगर परिषद चेयरपर्सन पद के उपुचनाव में राजनीति दल प्रत्याशियों की अपेक्षा आजाद प्रत्याशी अधिक होने की आशंका जताई जा रही है। जिसको लेकर बैठकों को दौर शुरु हो गया है। राजनीतिक पार्टी के चुनाव चिन्ह लेने से अच्छा अपना आजाद प्रत्याशी बनना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। एसडीएम संजीव सिंगला का कहना है कि गुरुवार को कोई नामाकंन जमा नहीं हुआ। शुक्रवार को नामाकंन भरे जाने का अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें