रात्रि कर्फ्यू से शादी समारोह के कार्यक्रम बदले
प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू लगने से मिलेनियम में शादी-ब्याह जैसे आयोजनों पर संकट के...
प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू लगने से मिलेनियम में शादी-ब्याह जैसे आयोजनों पर संकट के बादल मंडराने लगा है। खासकर बैंक्वेट हॉल के शादी बुकिंग कार्यक्रम बदलने लगे हैं। ऐसे में रात को न तो बैंड बज सकेगा और न ही बारात निकाली जा सकेगी। लोग मजबूरन शादी की तारीख आगे बढ़ा रहे हैं, कइयों ने तो रात की जगह शादी समारोह दिन में कर दिया है। पेश है रिपोर्ट:
शहर में 53 बैंक्वेट और मैरिज हॉल है। नवरात्र के बाद से सगाई से लेकर शादी कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। अब नाइट कर्फ्यू से मेहमानों की संख्या सीमित किए जाने से मैरिज गार्डन संचालक व टेंट-कैटर्स व्यवसायी विरोध में उतर आए हैं। उनका कहना है कि यदि भीड़ से कोरोना संक्रमण फैलने का डर है तो राजनीतिक पार्टियों के लिए भी पाबंदी लागू होना चाहिए। इसको लेकर सरकार का दरवाजा खटखटाएंगे। दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते पिछला साल मैरिज गार्डन व इससे जुड़े टेंट, लाइट, कैटरिंग सर्विस के लिए बुरा रहा। पिछले साल 25 मार्च से 31 मई तक पूर्ण लॉकडाउन था।
व्यावसायियों के सामने परेशानी खड़ी हुई:
बैंक्वेट हॉल संचालकों के अनुसार दिसंबर 2020 तक शादी-ब्याह जैसे आयोजनों में मेहमानों की संख्या सीमित होने से मैरिज गार्डनों की बुकिंग नहीं हुई थी। ऐसे में शादी-ब्याह से जुड़े कारोबार ठप हो गए थे। लिहाजा ऐसे कारोबारियों को उम्मीद थी कि अप्रैल 2021 में उन्हें राहत मिलेगी। लेकिन नाइट कर्फ्यू से वैवाहिक आयोजनों पर असर पड़ा है। इस कारण न सिर्फ लोगों की बल्कि गार्डन टेंट, कैटर्स, घोड़ी, बैंड आदि से जुड़े व्यावसायियों के सामने भी परेशानी खड़ी हुई है।
अब बुकिंग बदलने लगी
24 अप्रैल से शादियों के मुहूर्त शुरू हो रहे हैं। इसके चलते शहर के लगभग सभी 53 गार्डन दो महीने पहले से बुक हो चुके हैं। किंतु रात नौ बजे से कर्फ्यू लगने से उन लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है, जिन्होंने बुकिंग करा रखी है। सबसे अधिक वे लोग परेशान हैं। जिनके यहां 24 से 30 अप्रैल तक तक शादी है, अब वह आगे के मुहूर्त में वैवाहिक आयोजन करने पर विचार करने लगे हैं।
लगन कार्यक्रम अब दिन में किया
सेक्टर-10ए के रहने वाले प्रकाश ने कहा कि 19 अप्रैल को बैंक्वेट हॉल लगन कार्यक्रम के लिए बुक किया था। अब दिन में लगन कार्यक्रम होगा। बैंकवेट हॉल मालिक से बात की गई तो वह राजी हो गए। सरकार द्वारा लागू किया गया नाइट कर्फ्यू से लगन कार्यक्रम बदलना पड़ा। मेहमानों की संख्या कम कर दिया गया है। सरकार के नियमों का पूरा पालन किया जाएगा। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लगन कार्यक्रम में सिर्फ खास लोगों को बुलाया गया है
पिछले साल से आर्थिक समस्या से जूझ रहे
ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अनुसार गार्डन, कैटरिंग, बैंड, घोड़ी आदि विवाह से जुड़े कारोबार से डेढ़ लाख से अधिक लोग जुड़े हुए हैं, जो पिछले एक साल से आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं। वर्तमान में सरकार ने नाइट कर्फ्यू और मेहमानों की संख्या और भी कम कर दी है। इसके कारण दिक्कतें खड़ी हो गई। इसलिए सरकार के गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात कर पाबंदी हटाने या फिर रियायत देने की मांग करेंगे।
बैंक्वेट हॉल संचालक बोले, कारोबार एक बार फिर ठप होगा
पिछले एक साल से मैरिज गार्डन की बुकिंग नहीं हो रही थी। 24 अप्रैल से शादी का सीजन शुरू हो रहा है। बुकिंग भी हो रही है, लेकिन पाबंदी होने से परेशानी हो रही है। बुकिंग करने वालों के फोन आने लगे है। सरकार को शादी कार्यक्रमों में छूट देने चाहिए।
-विनोद कुमार, संचालक बैंक्वेट हॉल
रात्रि कर्फ्यू लगते ही बुकिंग कराने वाले कार्यक्रम में बदलाव करना शुरू कर दिया। 19 अप्रैल को एक लगन कार्यक्रम की बुकिंग थी। रात के बजाय अब दिन में कार्यक्रम होगा। पहले से 80 फीसदी कारोबार प्रभावित है। अब संकट के बादल मंडराने लगा है।
-चंद्र प्रकाश, संचालक, बैंक्वेट हॉल
सरकार नियमों का पालन नहीं करा पा रही है। नाइट कर्फ्यू लगाकर लोगों के रोजगार छिनने पर उतारु हो गए है। पिछले साल भी यही स्थिति थी, इस बार भी पैदा हो गई है। बुकिंग कार्यक्रमों में बदलाव होने लगा है।
-ओम प्रकाश कटारिया, संचालक, बैंक्वेट हॉल
नाइट कर्फ्यू लागू होने से बैंक्वेट हॉल की बुकिंग पर असर पड़ेगा। कारोबार फिर से ठप हो जाएगा। इसको लेकर जल्द ही एसोसिएशन की तरफ से सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा कि बैंक्वेट हॉल को शादी कार्यक्रमों में रात के समय छूट दिया जाए।
-अनिल राव, महासचिव, ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।