Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsNew Metro Station Planned Near Dwarka Expressway in Gurugram

द्वारका एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर-101 में मेट्रो स्टेशन बनेगा

गुरुग्राम के सेक्टर-101 में द्वारका एक्सप्रेसवे के निकट एक नया मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा। इसका नक्शा तैयार कर लिया गया है और यह स्टेशन लगभग 3200 वर्ग मीटर में होगा। स्टेशन में प्रवेश और निकासी के दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 8 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
द्वारका एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर-101 में मेट्रो स्टेशन बनेगा

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्वारका एक्सप्रेसवे के समीप सेक्टर-101 में मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने इसके नक्शे को अंतिम रूप दे दिया है। ये मेट्रो स्टेशन करीब 3200 वर्ग मीटर जमीन पर तैयार किया जाएगा। इसमें प्रवेश और निकासी के दो द्वार बनाए होंगे। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर साइबर सिटी तक करीब 28.5 किमी लंबे मेट्रो रूट के तहत 27 मेट्रो स्टेशन का निर्माण होना है। द्वारका एक्सप्रेसवे के समीप भी एक मेट्रो स्टेशन इसके तहत तैयार किया जाएगा। जीएमआरएल ने सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन का नक्शा तैयार कर लिया है।

इस मेट्रो स्टेशन की चौड़ाई करीब 23 मीटर होगी, जबकि लंबाई करीब 140 मीटर होगी। 3200 वर्ग मीटर में इस मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। सेक्टर-नौ-नौ-ए से द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ जा रही मुख्य सड़क पर बाईं तरफ इस मेट्रो स्टेशन की इमारत का निर्माण किया जाएगा। इस मेट्रो स्टेशन में प्रवेश और निकासी के दो द्वार बनाए जाएंगे। मेट्रो स्टेशन के द्वार एक और दो की तरफ कार, ऑटो और ई-रिक्शा की जगह होगी। यहां यात्रियों को उतारने और बैठाने की सुविधा होगी। तीनों के लिए अलग-अलग जगह निर्धारित की गई हैं। द्वार नंबर एक के समीप जमीन की जरूरत द्वार नंबर एक के समीप करीब 370 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत है। बाकी मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन है। जीएमआरएल ने इस जमीन को उपलब्ध करवाने का आग्रह एचएसवीपी कार्यालय से किया है। एफओबी से जुड़ेगा द्वार नबंर दो सेक्टर-102-102ए अंडरपास के दूसरी तरफ द्वार नंबर दो का निर्माण किया जाएगा। ऐसे में जीएमआरएल की योजना इस द्वारका को फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के माध्यम से मेट्रो स्टेशन से जोड़ने की है। इस एफओबी की चौड़ाई करीब छह मीटर रखने की योजना है। द्वारका एक्सप्रेसवे जुड़ जाएगा मेट्रो से इस मेट्रो स्टेशन के बनने से मेट्रो सेवा से द्वारका एक्सप्रेसवे जुड़ जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के आसपास लाखों की संख्या में परिवारों ने रहना शुरू कर दिया है। सिटी बस या ऑटो के माध्यम से इन सोसाइटी या कॉलोनियों के निवासी इस मेट्रो स्टेशन तक आसानी से पहुंच जाएंगे। इसके माध्यम से डीएलएफ साइबर सिटी या मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन होते हुए दिल्ली मेट्रो तक पहुंच सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें