भोंडसी में एक हजार पुलिसकर्मियों के लिए बनेंगे आवास
आवास की समस्या से जूझ रही गुरुग्राम पुलिस के लिए एक राहत भरी खबर है। जल्द ही भोड़सी स्थित पुलिस कांप्लेक्स में एक हजार पुलिस कर्मियों के लिए आवास का निर्माण किया जाएगा। इसमें सभी वर्ग के पुलिस...
आवास की समस्या से जूझ रही गुरुग्राम पुलिस के लिए एक राहत भरी खबर है। जल्द ही भोंडसी स्थित पुलिस कॉम्प्लेक्स में एक हजार पुलिसकर्मियों के लिए आवास का निर्माण किया जाएगा। इसमें सभी वर्ग के पुलिसकर्मियों के लिए आवास बनेंगे। खासतौर पर महिला पुलिसकर्मियों के लिए आवास की व्यवस्था अलग से की जाएगी। इसके लिए हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन ने काम शुरू कर दिया है।
हाउसिंग कॉरपोरेशन के कार्यकारी अभियंता विकाश शर्मा के मुताबिक पुलिस कॉम्प्लेक्स में आवासों के निर्माण के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। एक हजार पुलिसकर्मियों के आवास के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर पुलिस महानिदेशक को भेजा गया था। मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में ब्लू प्रिंट के अधार पर आवास की डिजाइन बनाने से लेकर अनुमानित लागत तय करने के लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इस परियोजना के लिए टेंडर जारी कर काम शुरू कर दिया जाएगा।
साढ़े तीन एकड़ में होगा निर्माण
हाउसिंग कॉरपोरेशन ने आवासों के निर्माण के लिए साढ़े तीन एकड़ जमीन चिन्हित किया है। इस जमीन पर तीन से पांच मंजिल की इमारतों के ब्लाक बनाए जाएंगे। अधिकारियों के लिए ब्लाक अलग होंगे। इनमें से तीन से चार कमरे होंगे, जबकि जवानों के ब्लाक में दो कमरों के फ्लैट तैयार किए जाएंगे।
पर्यावरण का विशेष ख्याल
विकाश शर्मा के मुताबिक निर्माण में पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जाएगा। दीवारों के निर्माण में थर्मल राख का उपयोग किया जाएगा। ऐसे में गर्मी के दिनों में ठंडक और सर्दी के दिनों में गर्मी का एहसास होगा। इस तरह का प्रयोग अभी तक पुलिस आयुक्त कार्यालय के निर्माण में किया गया है।
जुगाड़ से मिलते हैं आवास
गुरुग्राम पुलिस के पास इस समय आवासों की भारी कमी है। पुलिस लाइन में बने आवास पाने के लिए पुलिसकर्मियों को अधिकारियों से लेकर नेताओं तक की हाजिरी लगानी पड़ती है। कई बार उच्च स्तर पर सिफारिश के बावजूद आवास नहीं मिल पाते। इस समय भी करीब 40 फीसदी पुलिसकर्मी किराए के घर में रह रहे हैं। भोंडसी में प्रस्तावित आवासों के निर्माण होने से काफी हद तक आवास की समस्या खत्म हो जाएगी।
4500 पुलिसकर्मी, 735 आवास
जिले में 4500 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती है, जबकि जिले की पुलिस लाइन में महज 735 आवास ही उपलब्ध हैं। इनमें भी 34 मकान अन्य यूनिट के पुलिस कर्मियों को आवंटित किए गए हैं। इसी प्रकार 32 आवास चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के है। शेष आवास अधिकारियों और जवानों को आवंटित किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।