तावडू-सोहना के बीच अरावली पहाड़ी में बनेगा चार लाइन का रोड
तावडू और सोहना के बीच अरावली पहाड़ी में प्रस्तावित चार लाइन का नया मार्ग बनेगा। इससे भारी वाहनों का आवागमन होगा और घाटी में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। यह मार्ग दिसंबर 2025 तक तैयार होगा, जिससे...
सोहना, संवाददाता। तावडू-सोहना के बीच अरावली पहाड़ी में प्रस्तावित नया मार्ग चार लाइन का होगा। उक्त चार लाइन के मार्ग से ही तावडू और सोहना के बीच चलने वाले भारी वाहनों का आवागमन होगा। जिससे लोगों को घाटी में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। तावडू-सोहना के बीच अरावली पहाड़ी में से जा रहा राष्ट्रीय राजमार्ग पलवल-रेवाड़ी को घाटी क्षेत्र में दो अलग-अलग दिशाओं में विभाजित किया जा रहा है। आए दिन गाड़ी खराब होने या पलट जाने से घाटी मार्ग में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। घाटी में आने वाले एक वर्ष के अंदर अरावली पहाड़ी में करीब 1200 मीटर लंबा अल्य मार्ग तैयार होगा। यह मार्ग चार लाइन का होगा। जिससे तावडू-सोहना के बीच दौड़ने वाले भारी वाहनों का आवागमन होगा। भारी वाहन नए मार्ग पर चलने से शहर के बाहर से बाहर ही निकल जाएंगे।
-घाटी में जाम से मिलेगी मुक्ति
घाटी में चार लाइन का नया मार्ग बनने से आए दिन लगने वाले जाम और होने वाले जान लेवा हादसों से राहत मिलेगी। चार लाइन मार्ग पर गुरुग्राम, बलभगढ़, पलवल, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, नारनौल आदि शहरों को जाने वाले भारी वाहन जाम में नहीं बच सकेंगे। इसके अलावा घाटी मार्ग वाहनों के ब्रेक फेल होने पर हुए हादसों में बीत दो साल में एक यात्री की मौत हुई है।
: कोट
घाटी में चार लाइन का नया मार्ग बनने से जाम, जान लेवा हादसे घटित होने की आशंकाएं समाप्त हो जाएंगी। दिसंबर 2025 तक उक्त मार्ग बनकर तैयर हो जाएगा।
-सुरेंद्र कुमार, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।