Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsNew Bus Shelters in Manesar Enhancing Public Transport Safety and Convenience

मानेसर, पंचगांव समेत तीन स्थानों पर बस क्यू शेल्टर बनेंगे

गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र में तीन नए बस क्यू शैल्टर बनाए जाएंगे, जिससे हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा। यह निर्णय सड़क सुरक्षा बैठक में लिया गया था। इन शैल्टरों का निर्माण दिसंबर के अंत तक पूरा होगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 21 Oct 2024 11:14 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। मानेसर क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मानेसर निगम की तरफ से मानेसर, पंचगांव और पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने तीन नए बस क्यू शैल्टरों का निर्माण किया जाएगा। सड़क सुरक्षा बैठक में इस मुद्दे को रखा गया था। जिसमें जिला उपायुक्त ने मानेसर निगम अधिकारियों को लोगों की सहूलियत के लिए तीन जगहों पर नए बस क्यू शैल्टर बनाने के निर्देश दिए थे। इसको लेकर मानेसर निगम ने करी 50 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार किया है। निगम के कार्यकारी अभियंता ने इस काम निजी एजेंसी को सौंपने के लिए ऑनलाइन ऑवदेन मांगे हैं। इन बस क्यू शैल्टरों के पास बस रुकने के दौरान, मुख्य मार्ग पर चल रहे यातायात और वाहन की आवाजाही में किसी भी बाधा से बचने के लिए, जहां भी संभव हो इन बस क्यू शेल्टर में बस ले-बाय का प्रावधान भी किया जाएगा।

बता दें कि मानेसर क्षेत्र में सिटी बसों के अलावा रोडवेज के लंबे रूटों वाली सैंकड़ों बसें चल रही है। इन बसों को पकड़ने के लिए सबसे ज्यादा यात्री पंचगांव चौक, मानेसर और पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने पूरा दिन खुले आसमान के नीचे खड़े रहते हैं। वाहनों को पकड़ने के लिए यात्री कई बार यहां हादसों का शिकार भी हो चुके हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सड़क सुरक्षा को लेकर हर माह होने वाली समीक्षा बैठक में इस मुद्दे को उठाया गया था। इस दौरान जिला उपायुक्त ने मानेसर निगम को इन तीनों जगहों पर बस क्यू शैल्टर बनाने के निर्देश दिए थे। इसी को लेकर निगम अधिकारियों ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

- हजारों यात्रियों को मिलेगा फायदा

मानेसर नगर निगम द्वारा तीन जगहों बनाए जा रहे तीन बस क्यू शैल्टरों के निर्माण से हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा। अभी तक यात्रियों को बस पकड़ने के लिए कोई भी जगह निर्धारित नहीं थी। यात्री विभिन्न जगहों पर खड़े होकर वाहनों का इंतजार करना पड़ता है। इस कारण यहां हर समय हादसों का डर बना रहता है। सड़क सुरक्षा प्रबंधन की टीम के सर्वे में इसका खुलासा हुआ था। इसी को लेकर निगम ने इसका एस्टीमेट तैयार करके निगमायुक्त से अनुमति बीते माह ही मिल गई थी, लेकिन आचार सहिंता लगने के कारण इसका टेंडर सिरे नहीं चढ़ सका था।

- सभी बसें भी रुकेंगी

बस क्यू शैल्टर बनने से एक ओर जहां यात्री आसानी से बैठ कर बसों का इंतजार कर सकेंगे। इससे वह छांव में बैठने का भी प्रावधान किया जाएगा। यहां सिटी बसों के अलावा अन्य बसों की समय सारणी को भी दर्शाया जाएगा। यहां वाईफाई समेत फोन चार्जर की सुविधा यात्रियों को मिलेंगी। अभी तक बसों के रुकने की जगह निर्धारित नहीं थी, लेकिन अब बस क्यू शैल्टर बनने से बसों के रुकने की जगह भी निर्धारित हो जाएगी। निगम अधिकारियों का कहना है कि अगले माह से इनका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। दिसंबर माह के अंत तक तीनों जगहों पर बस क्यू शैल्टर बनाकर तैयार कर दिए जाएंगे।

सड़क सुरक्षा बैठक में इस मुद्दे को रखा गया था, उसी में जिला उपायुक्त ने इन तीनों जगहों पर बस क्यू शैल्टर बनाने के निर्देश दिए थे। उन्हीं आदेशों के अनुसार लोगों की सुविधा के अनुसार तीन जगहों पर बस क्यू शैल्टर बनाने को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

-नवीन धनखड़, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम, मानेसर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें