महिला-पुरुष आईटीआई के चारों ओर चारदिवारी बनेगी
गुरुग्राम के सेक्टर-14 में महिला-पुरुष आईटीआई संस्थान के चारों ओर नई चारदिवारी का निर्माण होगा। इससे छात्र चोरी छिपे अंदर नहीं आ सकेंगे। पीडब्ल्यूडी विभाग को डेढ़ करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। यह...
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-14 के महिला-पुरुष आईटीआई संस्थान के चारों ओर से नए सिरे चारदिवारी का निर्माण होगा। इसके निर्माण होने से आईटीआई में कोई अंदर नहीं जा सकेगा। जिससे संस्थान के विभिन्न ट्रेडों का कोर्स करने वाले छात्र भी चोरी छिपे अंदर नहीं सकेंगे। आईटीआई ने पीडब्ल्यूडी विभाग को चारदिवारी बनाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये का बजट भी दे दिया है। 16 एकड़ जमीन पर महिला पुरुष आईटीआई के अलावा आवासीय कैम्पस बना है। दोनों संस्थानों के 25 विभिन्न ट्रेडों में तीन हजार से अधिक छात्र कोर्स कर रहे हैं। संस्थान की चारदिवारी न होने आईटीआई संस्थान में पढ़ाई करने वाले छात्र अंदर आते जाते हैं। इसके अलावा ट्रेडों के सामान चोरी होने का डर बना रहता है। आईटीआई के प्राचार्य जयदीप कादियान ने बताया कि पूरे कैंपस की चारदिवारी बनाने का बजट मुख्यालय से मंजूर हो चुका है। पीडब्लूडी विभाग की ओर से निर्माण किया जाना है। डेढ़ करोड़ रुपये का यह बजट विभाग को भेज दिया है। विभाग की ओर से जल्द ही चारदिवारी बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। प्राचार्य ने कहा कि चारदिवारी के निर्माण होने से संस्थान में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो सकेगा। छात्र भी टूटे चारदिवारी से अंदर भी नहीं आ सकेंगे। चुनाव के कारण बजट जारी नहीं हो रहा था। परिसर में चार मंजिला की बिल्डिंग का निर्माण होना है। इसका ढाई करोड़ रुपये का बजट जारी होना है। इसके बनने के बाद यहां पर नए ट्रेड शुरू करके छात्रों का दाखिला होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।