गुरुग्राम में 6462 छात्रों ने दिया नीट, 210 अनुपस्थित
गुरुग्राम में रविवार को नीट-यूजी 2025 परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हुई। 18 परीक्षा केंद्रों पर 4462 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। प्रशासन ने परीक्षा को पारदर्शी और कदाचार मुक्त बनाने के...

गुरुग्राम। जिले में रविवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2025 परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुई। गुरुग्राम में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यहां 4462 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं, 210 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को कदाचार मुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए। जिला प्रशासन ने रविवार को आयोजित एनटीए-नीट परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) नई दिल्ली की ओर से आयोजित की गई। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश से पहले प्रत्येक परीक्षार्थी को तीन स्तरों की गहन जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। केवल कड़ी तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई।
केंद्रों पर तैनात अधिकारियों और शिक्षकों द्वारा हर परीक्षार्थी की तलाशी ली। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, जैसे मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच या अन्य उपकरण ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहा है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी और जैमर की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी अनुचित गतिविधि को रोका जा सके। जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें केंद्रों के आसपास सतर्क नजर रख रही हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। केंद्रों के बाहर अभिभावकों की भीड़ देखी गई, जो अपने बच्चों के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे। नीट-यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों ने भी व्यवस्था पर संतोष जताया। एक परीक्षार्थी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था बहुत सख्त है, लेकिन यह निष्पक्षता के लिए जरूरी है। वहीं प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की गई थी कि वे केंद्रों के बाहर भीड़ न लगाएं, ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। केंद्रों पर धारा 163 लागू थी: परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाओं जैसे बिजली, पेयजल, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता बारे भी उचित प्रबंध थे। जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर डीसी अजय कुमार द्वारा सुबह 11 बजे से सायं 6 बजे तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किए थे। सुरक्षा की दृष्टि से जिन स्कूलों में केंद्र बनाए गए, उसके नजदीक फोटोस्टेट मशीन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वाली दुकानों को बंद रखा गया था। परीक्षा केन्द्रों के हर गतिविधियों पर रही नजर: जिले में परीक्षा नोडल अधिकारी व अतिरिक्त श्रम आयुक्त (एनसीआर) कुशल कटारिया ने बताया कि परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हुए थे। इसके लिए लघु सचिवालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया। कंट्रोल रूम में सभी परीक्षा केन्द्रों की हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर बनी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।