एनसीआर में सस्ते घर बनाने की गुंजाइश तलाशेंगे विशेषज्ञ

दिल्ली से सटे शहरों में निवेश बढ़ाने के लिए नारेडको ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट-2018 में मंथन होगा। 1 जून को गुरुग्राम में आयोजित होने वाली इस समिट में गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस के...

हिन्दुस्तान टीम गुड़गांवThu, 17 May 2018 11:23 PM
share Share

गुरुग्राम में एक जून को होने वाले नारेडको ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट-2018 में दिल्ली से सटे शहरों में निवेश बढ़ाने के साथ सस्ते आवास बनाने पर मंथन होगा। इस समिट में गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस के साथ-साथ केएमपी और केजीपी के इर्द-गिर्द निवेशकों को आकर्षिक करने की संभावनाओं को तलाशा जाएगा।

गुरुवार को नारेडको हरियाणा के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट और इन्फ्रा सेक्टर में निवेश के अवसरों का पता लगाना ही समिट का लक्ष्य है। गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे निवेश का अच्छा केंद्र हैं। इस समिट का आयोजन नारडेको (नेशनल रियल एस्टेट डेवलपर्स काउंसिल) द्वारा किया जा रहा है, जो आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत कार्यरत एक स्वायत्त नियामक निकाय है।

दोनों राज्यों के सीएम आएंगे

जैन ने कहा कि समिट में केन्द्रीय राज्य मंत्री, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार मंत्री हरदीप सिंह पुरी मौजूद रहेंगे। हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और योगी आदित्यनाथ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, हरियाणा के वित्त मंत्री कप्तान अभिमन्यु सिंह, उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना मौजूद रहेंगे।

चार सत्र होंगे

समिट के विभिन्न तय सत्रों के दौरान सरकारी प्रतिनिधियों, अग्रणी डेवलपर्स, ठेकेदारों, बैंकिंग से वरिष्ठ अधिकारी, जाने माने व्यक्ति बातचीत करेंगे। इन सत्रों के दौरान दोनों राज्यों के भीतर निवेश के रास्ते खोजने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। नए मुद्दों के बीच सस्ते आवास विकसित करने, जागरूकता आवास, सभी के लिए आवास, शहरी परिदृश्य और शहरों भर में योजना, सिंगल विंडो क्लीयरेंस मैकेनिज्म और कानूनी ढांचे के बारे में और लागू अचल संपत्ति विनियमन आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

सस्ते घर देने पर चर्चा:

नारेडको हरियाणा के कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि समिट में रियल एस्टेट सेक्टर में आर्थिक और नियामक सुधारों जैसे रेरा आदि पर भी चर्चा की जाएगी। इससे रियल एस्टेट में निवेश की वापसी और उसे बढ़ाने को लेकर किए जा रहे प्रयासों को तेज करने में मदद मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें