विभिन्न मांगो को लेकर सफाई कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
सोहना में नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने राज्य सरकार को कर्मचारी विरोधी बताते हुए नाराजगी जताई। यूनियन प्रधान विक्रम के नेतृत्व...
सोहना, संवाददाता। नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने अपनी मांगो को लेकर कार्यालय के द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। परिषद कर्मचारियों ने राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए राज्य की सरकार को कर्मचारी विरोधी करार दिया। सोमवार को नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने अपनी पुरानी मांगो को राज्य सरकार द्वारा पूरी नहीं किए जाने का रोष प्रकट किया। सफाई कर्मियों ने दोपहर दो बजे नगर परिषद कार्यालय के द्वार पर एकजुट हुए। जिसकी अध्यक्षता यूनियन प्रधान विक्रम ने की। परिषद के सफाई कर्मियों ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के विरोध में नारेबाजी की। सरकार को कर्मचारियों का विरोधी बताते नकारत्मक कहा। सफाई कर्मियों में मांगे नहीं मानने पर प्रदेश सरकार के प्रति भारी रोष नजर आया। सफाई कर्मी मुकेश ने बताया कि प्रदेश सरकार उनकी लंबित पड़ी मांगो को पूरा करने का मात्र झूठे आश्वासन देती रही है। चुनाव के दौरान सभी शर्तों को पूरा कर देने का सपना दिखाते हुए वोट मांग लेते है, लेकिन सत्ता संभाल लेने के बाद अपने ही वायदों को भूल जाते हैं। प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी है, लेकिन कर्मचारियों की बीते 10 साल में दस मांगों को पूरा नहीं किया। माला का कहना है कि सफाई कर्मियों को ना तो समय पर वर्दी मिलती है औा ना ही तेल-साबून मिलता है। मृतक सफाई कर्मियों आश्रितों को रोजगार नहीं दिया है। जिसके कारण आज ऐसे परिवारों में दो वक्त की रोटी खाने के लिए दस बार सोचना पड़ता है। कर्मचारियों को सफाई करने के लिए उपकरण तक नहीं दिए जा रहे हैं।
: कोट
सफाई कर्मियों को मांगो को लेकर मंगलवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। हक की लड़ाई लड़ने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट है।
- विक्रम सिंह, प्रधान, सफाई कर्मचारी यूनियन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।