Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsMunicipal Council Launches Campaign Against Mischievous Monkeys in Sohna

बंदरों को पकड़ने के लिए जिला परिषद ने शुरू किया अभियान

सोहना नगर परिषद शहर में उत्पाती बंदरों के आतंक को रोकने के लिए जल्द ही अभियान शुरू करने जा रही है। पिछले कुछ महीनों में बंदरों के काटने के कई मामले सामने आए हैं। परिषद सभी वार्डों के पार्षदों के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 12 Dec 2024 11:05 PM
share Share
Follow Us on

सोहना,संवाददाता। नगर परिषद जल्द ही शहर में उत्पाती बंदरों के धड़पकड़ के लिए अभियान चलाएगी। शुक्रवार को उत्पाती बंदरों को पकड़ने जल्द ही एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। नगर परिषद सीमा क्षेत्र में उत्पाती बंदरों का बढ़ता आतंक को रोकने के लिए आए दिन नगर परिषद प्रशासन को बंदर काटने से पीडित लोगों की शिकायतेंआ रही है। परिषद के सभी 21 वार्डों के पार्षद भी उत्पाती बंदरों को पकड़े जाने के लिए मांग करते आ रहे है। पिछले करीब दस माह में दो बार हुई सदन की बैठकों में वार्ड पार्षद उत्पाती बंदरों को पकड़े जाने की मांग करते रहे है। ताकि उत्पाती बंदरों के आंतक से लोगों को छुटकारा मिल सके।

अस्पताल में 73 मामले पहुंचे : नागरिक अस्पताल में अक्तूबर और नवंबर माह में बंदरों के काट खाने के करीब 73 मामले पहुंचे है। जबकि इससे भी अधिक बंदर काट खाने के मामले निजी अस्पतालों में जाकर उपचार लेने के लिए पहुंचे है। अक्तूबर माह में 58 के लगभग मामले नागरिक अस्पताल में पहुंचे तथा 15 मामले नवंबर माह में आए है।

घर की रसोई तक बंदरों का हमला : उत्पात मचाने वाले बंदर अपने भूख व प्यास को मिटाने के लिए घरों की रसोई तक घुस जाते है। यदि रसोई में काम करने वाली महिला बंदर को भगाने की कोशिश भी करती है। बंदर पलक झपकते ही उसे काट खाता है। जगवती का कहना है कि घर के आंगन में छोटा बच्चा कुछ खा रहा है। सके पास अभिभावक न होने के दौरान बंदर अपनी भूख मिटाने के लिए बच्चे को हमला कर जख्मी कर देते है। उन्होने बताया कि सर्दी के मौसम में लोग धूप का आनंद लेने के लिए अपने मकान की छत पर भी नहीं बैठ सकते।

बंदर, कुत्ता और अन्य किसी जानवर के काट खाने वाले स्थान को पीडित प्राथमिकता के आधार पर ठूटी से चलते हुए पानी के नीचे जख्म को 10 से 15 मिनट तक धुलाई करे। जिससे काट खाने वाले किसी भी जानवर का जहर 80 फीसदी समाप्त हो जाता है। उसके बाद अपने नजदीक के उपचार केंद्र पर जाकर दवा ले।

डॉ. सुधीर कुमार,प्रभारी नागरिक अस्पताल

नगर परिषद द्वारा उत्पाती बंदरों को पकड़ने के लिए ठेका छोड़ने की प्रक्रिया को शुरु कर दिया है। शुक्रवार को ठेका छोड़ने के लिए टेंडर खोला जाएगा।

सुमन लता,कार्यकारी अधिकारी नप

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें