Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवMunicipal Council Initiates Fogging to Combat Seasonal Illnesses in Sohna

लोग हो रहे बिमार, नगर परिषद ने शुरू की फॉगिंग

सोहना में नगर परिषद ने मौसम परिवर्तन के कारण बढ़ती बीमारियों जैसे डायरिया, खांसी और जुखाम को रोकने के लिए सोमवार से फॉगिंग शुरू कर दी है। हर दिन एक-दो वार्डों में फॉगिंग की जाएगी। पार्षदों की मांग पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 23 Oct 2024 12:30 AM
share Share

सोहना, संवाददाता। मौसम परिवर्तन के साथ डायरिया, खांसी, जुखाम, वायरल को रोकने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने फॉगिंग कराना शुरु कर दिया है। जिसकी शुरुआत नगर परिषद ने सोमवार से कर दी है। हर दिन परिषद के एक-दो वार्डों में फॉगिंग की जाएगी। सर्दी के मौसम ने धीरे-धीरे दस्तक देनी शुरु कर दी है। मौसम बदलने के साथ ही लोगों को खांसी, जुखाम, वायरल और डायरिया की बीमारियां होने लगी है। मौसम परिवर्तन के इस दौर में मच्छरों का प्रकोप बना हुआ है। जिसको लेकर नगर परिषद के पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में फॉगिंग कराने की मांग अधिकारियों से की जाने लगे है। पार्षदों की मांग को स्वीकारते हुए और आम जन की सुविधा को लेकर नगर परिषद प्रशासन ने फॉगिंग कराने की कवायद सोमवार से कर दी है। जिससे लोगों ने राहत की सास लेना और मच्छरों को प्रकोप से बचने की आस जग गई है। नगर परिषद ने हाल ही में एक टीम को चयन कर फॉगिंग करना शुरु कर दिया है।

- अलग-अलग बिमारियों हो रही जांच

नागरिक अस्पताल में वायरल, खांसी-जुखाम और डायरिया से पीड़ित उपचार के लिए आने वाले रोगियों का एक दिन में 60 से 70 के ब्लैड जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं। जिनमें से 200 से 250 अलग-अलग बीमारियों की जांच की जा रही है। नागरिक अस्पताल में डेंगू विंग की प्रभारी डॉक्टर गरिमा ने बताया कि क्षेत्र में एक भी मामला अभी तक डेंगू का नहीं आया है। एक दिन में 20 से 25 नमूने डेंगू के लेकर गुरुग्राम लैब में जांच के लिए भेजा जाता है।

: कोट

नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षद वायरल फैलने के डर से अपने-अपने वार्ड में फॉगिंग कराने की मांग पिछले करीब एक माह से करते आ रहे हैं। सोमवार से फॉगिंग कराने का कार्य शुरु करा दिया है। फॉगिंग का कार्य अनिश्चितकाल तक चलता रहेगा।

-सुमन लता, कार्यकारी अधिकारी, नप

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें