Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवMost infected patients coming from 90 areas in the district

जिले में 90 इलाकों से आ रहे सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज

जिले में संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सक्रिय मरीजों की संख्या जिले

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 29 April 2021 03:01 AM
share Share

जिले में संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सक्रिय मरीजों की संख्या जिले में 30 हजार के करीब पहुंच गई है। बढ़ते मामलों के कारण जिला प्रशासन ने 90 इलाकों को लार्ज आउट ब्रेक रीजन घोषित कर दिया है। इन इलाकों से सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं सूची में शामिल प्रत्येक इलाके में वर्तमान में 15 या इससे ज्यादा संक्रमित मरीज हैं। प्रशासन ने इन इलाकों में संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए तय नियमों का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके अलावा यहां लोगों की आवाजाही को भी नियंत्रित करने के लिए कहा गया है।

यह 90 इलाके जिले में कोरोना के हॉट-स्पॉट बन चुके हैं। इन इलाकों में बसे कई घरों से और फ्लैटों से एक से ज्यादा संक्रमित मरीज भी मिले हैं। जो चिंता का विषय है। ऐसे में इन इलाकों में प्रशासन ने संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने और सख्ती बढ़ाने का फैसला लिया है। सबसे ज्यादा हॉट-स्पॉट इलाके तिगरा, बादशाहपुर, नाथूपुर और चंद्रलोक पीएचसी के अधीन आने वाले क्षेत्रों में हैं।

पुलिस का रहेगा पेहरा:

हॉट-स्पॉट वाले इन सभी इलाकों में पुलिस का पहरा रहेगा। बहुत से इलाकों में बुधवार से पुलिस के जवानों को तैनात भी कर दिया गया है। संबंधित एसडीएम और सहायक पुलिस आयुक्त को तालमेल बिठाकर लार्ज आउट ब्रेक रीज की चारदीवारी का आंकलन करने को कहा है। लोक निर्माण विभाग इस चारदीवारी की बैरिकेडिंग करेगा। इन इलाकों में जरूरी सामानों की दुकानें खुली रहेंगी और जरूरी चीजों की आपूर्ति नहीं रुकेगी।

घर-घर होगी स्क्रीनिंग

लार्ज आउट ब्रेक रीजन में आने वाले इलाकों में स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त संख्या में टीमें लगाने को कहा गया है। जो घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग करेंगी। इसके अलावा आयुष विभाग को इन इलाकों में रहने वाले लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा वितरित करने को कहा गया है। वहीं इन इलाकों में जिन भी लोगों में कोरोना जैसे लक्षण स्क्रीनिंग के दौरान मिलेंगे, उनकी कोविड जांच भी करवाई जाएगी।

सेनेटाइजेशन पर दिया जाएगा जोर

संक्रमण की रोकथाम के लिए लार्ज आउटब्रेक इलाकों में सेनेटाइजेशन पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए नगर निगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। निगम के कर्मचारियों को नियमित तौर पर इन हॉट-स्पॉट इलाकों में सेनेटाइजर का छिड़काव करना होगा। वहीं जिन घरों या सोसाइटियों से संक्रमित मरीज मिले हैं, वहां भी सेनेटाइज किया जाएगा। हालांकि इसके अलावा जिन सोसाइटियों से संक्रमित मरीज मिले हैं, वहां का रखरखाव करने वाली एजेंसियां भी अपने स्तर पर सोसाइटी परिसर में सेनेटाइजेशन पर ध्यान दे रही हैं। आरडब्ल्यू को भी तय नियमों का पालन कराने को कहा गया है।

24 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देश

जिला प्रशासन ने सभी लार्ज आउट ब्रेक रीजन में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि इन इलाकों में घरों में रह रहे संक्रमित मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो। इन इलाकों में मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी सख्ती से करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें