Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवMost crops are getting price in the state JP Dalal

सबसे अधिक फसलों का भाव प्रदेश में मिल रहा : जेपी दलाल

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री जयप्रकाश दलाल ने सोमवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 13 April 2021 03:00 AM
share Share

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री जयप्रकाश दलाल ने सोमवार को फर्रुखनगर और पटौदी की अनाज मंडियों का दौरा किया। मंडियों की सुविधाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने मंडियों में मौजूद किसान और आढ़तियों से भी बात की। उन्होंने किसानों की समस्याओं को शीघ्र सामाधान करने का आश्वासन भी किया। उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा फसलों का भाव हरियाणा में दिया जा रहा है। इस दौरान मंडियों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। सीआरपीएफ की एक कंपनी और पुलिस बल तैनात रहा। मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि सरसों का समर्थन मूल्य 4650 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि मंडियों में सरसों 5400 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रही है। मंडियों में फसल खरीद का अच्छा काम चल रहा है।फसल खरीद में सरकार का कोई कोटा नहीं होता बल्कि सरकार का प्रयास होता है कि उस फसल का भाव नीचे न जाए। उन्होंने कहा कि यहां किसान ही नहीं बल्कि आढ़ती भी खुश हैं। आढ़ती को कट्टे भरने, सिलाई तथा लोडिंग आदि की पेमेंट सीधे उनके बैंक खातों में की जा रही है।

कृषि मंत्री ने कहा कि मंडियों में लिफ्टिंग की थोड़ी दिक्कत आ रही है। जिसे जल्द ही दूर किया जाएगा। फर्रूखनगर में अनाजमंडी में पहुंचने पर कृषि मंत्री ने आढ़तियों व किसानों से मिले। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद यह है कि किसान को गेहूं की खरीद में किसी प्रकार की दिक्कत न आए, अच्छी परचेज हो। किसानों के खाते मे जल्दी से जल्दी उनकी फसल का पैसा जाए।

विपक्ष लोगों को डराने का कर रहा काम

मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को डर दिखाया जा रहा है कि मंडिया और एमएसपी खत्म हो जाएंगी, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। विपक्षी दलों से अब पूछों कि क्या प्रदेश में मंडिया खत्म हुई, एमएसपी पर खरीद हो रही है या नहीं? बल्कि प्रदेश में मंडिया पहले से बेहतर ढंग से चल रही हैं, कहीं कोई दिक्कत नहीं है और पैसा भी सीधा किसानों के खातों में जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें