सबसे अधिक फसलों का भाव प्रदेश में मिल रहा : जेपी दलाल
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री जयप्रकाश दलाल ने सोमवार को...
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री जयप्रकाश दलाल ने सोमवार को फर्रुखनगर और पटौदी की अनाज मंडियों का दौरा किया। मंडियों की सुविधाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने मंडियों में मौजूद किसान और आढ़तियों से भी बात की। उन्होंने किसानों की समस्याओं को शीघ्र सामाधान करने का आश्वासन भी किया। उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा फसलों का भाव हरियाणा में दिया जा रहा है। इस दौरान मंडियों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। सीआरपीएफ की एक कंपनी और पुलिस बल तैनात रहा। मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि सरसों का समर्थन मूल्य 4650 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि मंडियों में सरसों 5400 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रही है। मंडियों में फसल खरीद का अच्छा काम चल रहा है।फसल खरीद में सरकार का कोई कोटा नहीं होता बल्कि सरकार का प्रयास होता है कि उस फसल का भाव नीचे न जाए। उन्होंने कहा कि यहां किसान ही नहीं बल्कि आढ़ती भी खुश हैं। आढ़ती को कट्टे भरने, सिलाई तथा लोडिंग आदि की पेमेंट सीधे उनके बैंक खातों में की जा रही है।
कृषि मंत्री ने कहा कि मंडियों में लिफ्टिंग की थोड़ी दिक्कत आ रही है। जिसे जल्द ही दूर किया जाएगा। फर्रूखनगर में अनाजमंडी में पहुंचने पर कृषि मंत्री ने आढ़तियों व किसानों से मिले। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद यह है कि किसान को गेहूं की खरीद में किसी प्रकार की दिक्कत न आए, अच्छी परचेज हो। किसानों के खाते मे जल्दी से जल्दी उनकी फसल का पैसा जाए।
विपक्ष लोगों को डराने का कर रहा काम
मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को डर दिखाया जा रहा है कि मंडिया और एमएसपी खत्म हो जाएंगी, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। विपक्षी दलों से अब पूछों कि क्या प्रदेश में मंडिया खत्म हुई, एमएसपी पर खरीद हो रही है या नहीं? बल्कि प्रदेश में मंडिया पहले से बेहतर ढंग से चल रही हैं, कहीं कोई दिक्कत नहीं है और पैसा भी सीधा किसानों के खातों में जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।