संशोधित : अरावली के तालाबों में एकत्र होगा बारिश का पानी
गुरुग्राम/सोहना। हिन्दुस्तान टीम। अरावली में लगे पौधों को सींचने के लिए अब पहाड़ी में ही पानी की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए अरावली में वन विभाग की...
गुरुग्राम/सोहना। हिन्दुस्तान टीम। अरावली में लगे पौधों को सींचने के लिए अब पहाड़ी में ही पानी की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए अरावली में वन विभाग की ओर से तालाब बनाने शुरू कर दिए गए हैं, जिसमें बारिश का पानी एकत्र किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर इन तालाबों के पानी से पौधों को सींचा जाएगा। वहीं जंगल में प्रवास करने वाले पशु पक्षियों को भी तालाबों में पानी मिल सके। विभाग की ओर से पहले चरण में सात तालाबों को खोदा जाएगा, जिसमें करीब 32 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
अरावली में बारिश के बाद सर्दी में पानी की कमी हो जाती है। वहीं गर्मी के मौसम में पहाड़ी में दूर-दूर तक पानी मिलना मुश्किल हो जाता है। जिससे पशु-पक्षियों को दिक्कतें होने के साथ ही पेड़ पौधे भी सूखने लगते हैं। पानी की कमी होने से सबसे ज्यादा परेशानी पशुओं को ही होती है। अब वन विभाग ने इस समस्या को खत्म करने की कवायद शुरू की है। इसके लिए विभाग की ओर से जंगल में तालाब बनाने की योजना बनाई गई है। जिसमें जंगल के पानी को एकत्र किया जाएगा। सबसे पहले वन विभाग ने दमदमा झील से लगती रोजका गुर्जर पहाड़ी, मंडावर, लाला खेड़ली, हरचंदपुर, रिठौज, बहलपा, खेड़ला, सिरौही और खूटपुरी के जंगल में सात तालाब बनाएगा। विभाग की ओर से तालाबों की खोदाई शुरू कर दी गई है।
गिरते भूजल स्तर में भी होगा सुधार:
वन विभाग की इस योजना से केवल पेड़ पौधों को ही नहीं सींचा जाएगा। बल्कि भूमिगत जलस्तर में भी सुधार होगा। वन विभाग की योजना के अनुसार यह योजना पर्यावरण संरक्षण और भूमिगत जलस्तर को ध्यान में रखकर ही बनाई गई है। क्योंकि विभाग के अधिकारियों का मानना है कि जमीन में जलस्तर की कमी होने के कारण ही अधिकतर पौधे सूख जाते हैं, जिससे पौधों को भारी नुकसान होता है। तालाब बनने के बाद इसमें एकत्र होने वाले पानी से जमीन की संचाई की जाएगी।
वन विभाग पहले चरण में रोजका गुर्जर और खूटपुरी में तालाब बनाएगा। इस चरण में करीब 32 लाख रुपये की राशि से तालाबों का निर्माण किया जाएगा।
-अनिल कुमार-रेंज अधिकारी सोहना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।