सोहना में छह आधुनिक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा
सोहना नगर परिषद द्वारा शहर में छह आधुनिक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 92 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। ये शौचालय विशेष रूप से दिव्यांगजन और महिलाओं की सुविधा के लिए बनाए जाएंगे।...

सोहना। नगर परिषद द्वारा शहर के छह अलग-अलग स्थानों पर आधुनिक सुविधाजनक शौचालयों का निर्माण करवाया जाएगा। जिनके निर्माण पर नगर परिषद 92 लाख रुपये खर्च करेगा। स्थानीय नगर परिषद प्रशासन ने शहर में आधुनिक सुविधा वाले छह शौचालयों का निर्माण कराने का फैसला लिया है। यह आधुनिक शौचालय ऐसे स्थानों पर बनाएं जाएंगे। जहां पर अधिक भीड़-भाड और अन्य शहरों से यहां आने पर उन्हे शौचालय की सुविधा आसानी से मिल सके। आधुनिक शौचालयों का उपयोग दिव्यांगजन और महिलाओं को सबसे ज्यादा लाभ हो सके। इन शौचालयों के निर्माण पर नगर परिषद ने 92 लाख रुपये का बजट खर्च करने की योजना बनाकर तैयार कर ली है। जल्द ही इन शौचालयों का निर्माण कार्य भी शुरु हो जाएगा। आधुनिक शौचालयों में दिव्यांग व महिलाओं के लिए स्नान घर, अंग्रेजी सीट, 24 घंटे पानी की सुविधा, स्वच्छत स्नान घर। जिसके उपयोग करने में महिलाओं और दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध होगी। शौचालय सुरक्षा सुविधा से भर पूर होंगे। नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर दिगंबर सिंह का कहना है कि आधुनिक शौचालयों का निर्माण प्रदेश सरकार के आदेश पर बनाएं जा रहे हैं, ताकि शहर में स्थानीय और दूसरे शहरों से आने वाले नागरिकों को साफ-सुथरे शौचालयों की सुविधा मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।