Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsMobility Global Expo 2025 Gurugram s Auto Parts Showcase Attracts Japanese Businesses

मिलेनियम सिटी में बने कल-पुर्जे मोबिलिटी एक्सपो में छाये

गुरुग्राम में यशभूमि में 18 से 21 जनवरी तक मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 आयोजित किया जा रहा है। यहां 30 से अधिक ऑटोमोबाइल कंपनियों ने 100 से अधिक उत्पाद प्रदर्शित किए हैं। जापानी आगंतुक इन उत्पादों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 18 Jan 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। नई दिल्ली के द्वारका के यशभूमि में शनिवार से शुरू हुए मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 में गुरुग्राम के 30 से अधिक ऑटो मोबाइल कंपनियों की ओर से बनाए गए कल-पुर्जों के स्टॉल लगाए गए हैं। जहां पर 100 से अधिक उत्पाद हैं। जो बाइक से लेकर चार पहिया वाहनों के विभिन्न प्रकार के पार्ट्स हैं। विदेशी आगंतुक मुख्य रूप से जापान से अधिक है, जो गुरुग्राम में बनने वाले ऑटो पार्ट्स को ज्यादा पसंद कर रहे है। वह यहां की कंपनियों से ऑटो पार्ट्स के व्यापार करने को लेकर करार पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। इससे उद्यमियों को जापान के साथ व्यापार बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। कंपनियों के स्टॉलों पर 100 प्रकार के पार्ट्स हैं:

यशभूमि में 18 से 21 जनवरी तक मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो आयोजित किया जा रहा है। इसमें गुरुग्राम से ऑटो मोबाइल कंपनियों की ओर से लगाए गए स्टॉल पर 100 विभिन्न प्रकार के पार्ट्स हैं। इसमें ऑटो सहायक उपकरण, ऑटो इलेक्ट्रिकल पार्ट्स, रबर पार्ट्स, प्लास्टिक पार्ट्स, पहिया, चिपकने वाला पदार्थ और टेप, तार, फ्लोर मैट, लाइट, फिल्टर, मोटर्स, बैटरी, रसायन, सीटें, सहायक उपकरण, आफ्टरमार्केट उत्पाद, और औद्योगिक सॉफ्टवेयर समेत अन्य शामिल हैं। जो बाइक से लेकर चार पहिया वाहनों के पार्ट्स हैं।

गुरुग्राम के उद्यमी एक्सपो में पहुंचे:

प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) के चेयरमैन दीपक मैनी प्रतिनिधि मंडल के साथ मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो को देखने पहुंचे। इसमें नितिन मल्होत्रा, सुबोध मिश्रा, मीना रानी, प्रोवती सरकार आदि शामिल रहे। यहां पर प्रदर्शित की गई लग्जरी से लेकर बचत देने वाली गाड़ियां को देखा। इनमें सबसे खास बात है कि यह हर वर्ग को ध्यान में रखकर ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर कंपनियों की अपनी नई तकनीक रही है। जो इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इससे युवाओं को लुभाने के लिए स्पोर्ट्स बाइक के अलावा कारों को प्रदर्शित किया गया है। मध्यम वर्ग के लिए ऐसी कारें भी हैं, जो उनकी जेब पर भारी नहीं पड़ेंगी। ऑटो एक्सपो में अगली पीढ़ी की ई-बसें भी लांच हुईं। जो तंग गली व छोटी सड़क को देखते हुए अंतर-शहर और शटल के रूप में प्रयोग होने वाली बसें शामिल रही हैं। इसके अलावा कॉमर्शियल वाहनों भी देखा।

विदेशों में स्वदेशी पार्ट्स का व्यापार बढ़ेगा:

गुरुग्राम के टेक्नोक्रेट कनेक्टिविटी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी विनोद कुमार पहिलाजानी ने कहा कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 में भारत में निर्मित एलईडी वायरिंग और ईवी वायरिंग सहित वायरिंग हार्नेस और नई प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शित किया गया है। जापानी कंपनियों को यहां के पार्ट्स को पसंद कर रहे है। जो यहां ऑटोमोबाइल पार्ट्स का व्यापार करना से चाहते हैं। विदेशों में स्वदेशी पार्ट्स जाएंगे तो व्यापार बढ़ेगा। इससे उद्यमियों को फायदा मिलेगा। इससे कंपनियों ने जापानी कंपनियों के साथ ऑटो पार्ट्स को लेकर करार रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें