Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsMisbehaving with a girl by pretending to get a job

नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

गुरुग्राम। नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 15 March 2021 11:40 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर रविवार को आईएमटी मानेसर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

22 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करती थी। दो महीने से उसके पास नौकरी नहीं थी। कुछ महीने पहले सोशल साइट के जरिए एक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। दोनों आपस में बातें करने लगे। दोनों ने मिलना-जुलना भी शुरू कर दिया। आरोप है कि युवक ने युवती को नौकरी दिलवाने का भी झांसा दिया। मानेसर क्षेत्र स्थित एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामला दर्ज होने के बाद सामने आया कि दुष्कर्म करने वाला युवक के परिजन एक राजनैतिक पार्टी से भी जुड़े हैं। महिला मानेसर थाना प्रभारी पूनम हुड्डा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हालांकि आरोपी खुद या परिजन किसी राजनैतिक पार्टी से जुड़े हुए है या नहीं। अभी इसके बारे में जानकारी नहीं है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें