Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsMartyr Raj Singh 39 s statue unveiled

शहीद राज सिंह की प्रतिमा का अनावरण

दमदमा के ग्रामीणों ने स्वयं ही शहीद राजसिंह खटाना की प्रतिमा का सोमवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 18 May 2021 03:02 AM
share Share
Follow Us on

दमदमा के ग्रामीणों ने स्वयं ही शहीद राजसिंह खटाना की प्रतिमा का सोमवार को शुभारंभ कर सम्मान दिया। शहीद के परिजनों समेत ग्रामीणों ने प्रशासन पर शहीद की शाहदत को अनदेखी करने का आरोप लगाया । राजनेताओं द्वारा दिए गए आश्वासन भी आज तक पूरे नहीं हुए। दमदमा निवासी लांस राजसिंह खटाना ने 17 मई 2020 को आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। ग्रामीणों ने गांव के मुख्य बस स्टैंड पर राजसिंह खटाना की प्रतिमा स्थापित की। ग्रामीणों ने लॉकडाउन के नियम की पालना करते हुए स्वयं ही शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतबीर पहलवान, सरपंच संतोष देवी के पति समाज सेवी श्योराज खटाना, जतनबीर राघव, मनोज खटाना, शहीद के भाई सूरज व थानसिंह तथा उसके पुत्र मौजूद थे।

शहीद राजसिंह खटाना के भाई सूरज ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जो शहीद फंड से राशि दी जाती है। वहीं केवल आज तक पीडित परिवार को प्राप्त हुई है। इसके अलावा प्रशासन की तरफ से शहीद के परिवार को किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें