Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsManeesar Residents Demand District Status and Headquarters Amid Strong Community Support

मानेसर जिला बनाने को लेकर महापंचायत में फैसला होगा

गुरुग्राम के मानेसर में सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों ने मानेसर को जिला और मुख्यालय बनाने के लिए पंचायत की। सभी गांव वाले 25 जनवरी को महापंचायत में जुटेंगे। पवन यादव ने कहा कि मानेसर के पास सभी आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 19 Jan 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। मानेसर में रविवार को सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों की मानेसर को जिला और मुख्यालय बनाने को लेकर पंचायत हुई। जिसमें पूरे गांव ने मजबूती से हामी भरते हुए जिले का नाम मानेसर होगा और इसका मुख्यालय भी मानेसर होगा। इसके लिए गांव पूरा जोर लगाएगा। गांव के सभी नंबरदार मिलकर अन्य गांवों के साथ मिलकर 25 जनवरी को होने वाली महापंचायत की चिट्ठी देंगे। मानेसर गांव की पंचायत हुई, जिसमें गांव के सभी लोग आए। पंचायत में पवन यादव ने कहा कि गांव मानेसर की विश्व मानचित्र पर अपना स्थान है। यह जिला मुख्यालय बनाने की लिए सभी आवश्यक साधन और संसाधन है। मानेसर की नेशनल हाइवे से कनेक्टिविटी, द्वारका एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी विश्व मानचित्र पर मानेसर को पहचान दिलाने वाला औद्योगिक क्षेत्र, मानेसर नगर निगम, जिला मानेसर पुलिस लाइन, डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस आदि यहां पर है। तो हमारा हक जिले का नाम होने के लिए और जिले का मुख्यालय होने के लिए सबसे ज्यादा है। जिस वजह से यह जिला बनाया जा रहा हैं। यहां की बढ़ती हुई आबादी और आबादी भी मानेसर के आर जोन की ही है। सुखबीर नंबरदार ने कहा कि हमें गांव मानेसर के वजूद के लिए अपने हक की लड़ाई के लिए प्रयास भी करनी चाहिए। कर्नल पर्वत सिंह ने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधियों को भी मानेसर की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए। जिले का नाम मानेसर हो और इसका मुख्यालय भी यही हो। इस तरफ जोर लगाना चाहिए। पूर्व सरपंच ओमप्रकाश ने कहा कि गांव की एकता में बल है। गांव मिलकर इस बार इस मुहिम को सिरे चढ़ाएगा। रामेश्वर यादव ने कहा कि लोगों को गांव की भलाई के लिए इस कार्य में पार्टी और पद एक तरफ रख कर सिर्फ मानेसर गांव का निवासी होकर लड़ना होगा। सूरत नंबरदार ने कहा कि जिला तो मानेसर के नाम पर ही बनेगा, इसके लिए हम अपनी पैरवी में और कार्यवाही में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पंचायत में निर्णय लिया गया कि अब आने वाले 25 जनवरी सुबह 10:00 बजे मानेसर समेत अन्य पांच गांवों की महापंचायत होगी। इसमें आगे की कार्रवाई पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर अभिमन्यु थानेदार, कर्नल पर्वत सिंह, कप्तान मामराज, प्रवीण यादव, मलखान नंबरदार, कृष्ण ठेकेदार समेत ग्रामीण शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें