खेत में आग से चार लाख रुपये का नुकसान
फर्रुखनगर। मंगलवार को गांव जोनियावास के खेतों में लगी आग से छह एकड़ में...
फर्रुखनगर। मंगलवार को गांव जोनियावास के खेतों में लगी आग से छह एकड़ में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। खेतों में पानी के लिए रखे 80 फव्वारे भी पूरी तरह जल गए। दमकल विभाग के आने से पहले ही ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया। दमकल विभाग मामले की जांच कर रहा है। आगजनी से किसानों को करीब चार लाख रुपए के नुकसान हुआ। सरपंच गोविंद यादव फाजिलपुर ने बताया कि सोमवार को गांव जोनियावास में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। आग की लपटों ने कुछ ही मिनटों भंयकर रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते 20 मिनट में छह एकड़ में पक कर खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए ट्रैक्टर की मदद से पानी डाल कर काबू पाया। ग्रामीणों ने फायरबिग्रेड के आने से पहले ही आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आगजनी से किसान महेश चार एकड़,दो एकड़ जमीन में रमेश लंबरदार की फसल नष्ट हो गई है। हालांकि अभी तक आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है।
आईएमटी मानेसर चौक पर खोखे में लगी आग
मंगलवार को आईएमटी मानेसर चौक पर बिजली के खंबे में हुए शॉर्ट सर्किट से पान के खोखे में अचानक आग लग गई। जब तक कुछ समझ पाते तब तक खोखा पूरी तरह जल कर राख हो गया था। उसके बाद आग पास में स्थित सब स्टेशन तक पहुंच गई। जिससे वहां पर भी फाल्ट आ गया। ट्रांसफार्मर में भी आग गई और देखते ही देखते काफी दूर तक आग का धुंआ दिखने लगा। आग की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रांसफार्मर जलने से आसपास के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। जिसमें शिकोहपुर,रामपुरा,काकरौला,हल्दीराम सहित अन्य इलाकों में बिजली आपूर्ति कई घंटे तक प्रभावित रही। बिजली निगम के अधिकारी ने बताया कि टीमें फाल्ट को ठीक करने में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।