Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsLoan fair organized on 15th under Cleanliness Entrepreneur Scheme

स्वच्छता उद्यमी योजना के तहत लोन मेले का आयोजन 15 को

गुरुग्राम। वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू की गई सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज योजना के तहत नगर निगम गुरुग्राम द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 13 Jan 2021 11:30 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू की गई सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज योजना के तहत नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शुक्रवार 15 जनवरी को प्रात: 9:30 बजे से रंगभूमि ओपन एयर थिएटर सेक्टर-29 में लोन मेले का आयोजन किया जाएगा।

नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि सफाई मित्र से तात्पर्य अनौपचारिक एवं औपचारिक स्वच्छता कर्मचारियों से है, जो सीवर और सेप्टिक टैंकों की सफाई और इस प्रकार के अन्य कार्यों से जुड़े हुए हैं। सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज का उद्देश्य मैकेनिकल सफाई को बढ़ावा देने के माध्यम से सफाई मित्र को सीवर, सेप्टिक टैंकों की खतरनाक सफाई से रोकना है। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त विकास निगम द्वारा सफाई मित्रों को लोन प्रदान कर रहा है, जिसके लिए नगर निगम सिफारिश करेगा। सॉफ्ट लोन के संदर्भ में वित्तीय सहायता के साथ सफाई मित्र सेप्टिक टैंक या सीवर की मशीनीकृत सफाई के लिए उपकरण व मशीन खरीद सकते हैं। नगर निगम संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार ने बुधवार को बेरीवाला बाग स्थित ट्रांसफर स्टेशन पर पहुंचकर सफाई मित्रों को इस योजना के बारे में जानकारी दी तथा उन्हें कहा कि वह स्वयं या उनके परिवार के सदस्य जो सेप्टिक टैंक या सीवर की सफाई का कार्य करते हैं, वह इस योजना का लाभ प्राप्त करें। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त विकास निगम द्वारा नगर निगम की सिफारिश पर सफाई मित्रों को ऋण प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस ऋण पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाएगी तथा ब्याज दर बहुत ही कम होगी। लोन की वापसी के लिए 10 वर्ष की आसान किस्तें होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें