दीवाली ऑफर के विज्ञापन पर क्लिक करना महंगा पड़ा
- एक मजदूर के खाते से साढ़े 14 हजार रुपये निकल गए- एक मजदूर के खाते से साढ़े 14 हजार रुपये निकल गए
Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 8 Nov 2024 11:14 PM
Share
गुरुग्राम। दीवाली ऑफर पर क्लिक करना एक मजदूर को महंगा पड़ गया। जालसाजों के जाल में फंसकर इस मजदूर ने अपने साढ़े 14 हजार रुपये गवा दिए। थाना साइबर अपराध, दक्षिण ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोहना के गांव हरियाहेड़ा निवासी दिनेश ने पुलिस में शिकायत दी कि वह पेशे से मजदूर है। इंस्टाग्राम पर रील देख रहा था। अचानक ईयर फोन पर दीवाली ऑफर देखा तो उस लिंक पर क्लिक कर दिया। उसके बाद एक मैसेज आया, जिसमें ओटीपी की मांग की गई। ओटीपी डालने के बाद उसके खाते से साढ़े 14 हजार रुपये निकल गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।