Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवKumudini Daulatabad Gains Massive Support in Badshahpur Election Campaign

राजनीति नहीं कार्यनीति करने के लिए चाहिए समर्थन: कुमुदनी

गुरुग्राम: दिवंगत विधायक राकेश दौलताबाद की पत्नी कुमुदनी बादशाहपुर विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने गुरुवार को बुढेरा, कालियावास और ईकबालपुर में जनसभाओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 29 Aug 2024 10:27 PM
share Share

गुरुग्राम, कार्यायल संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी उम्मीदवारों ने जनसभाएं और रैली कार्यक्रम का आयोजन शुरू कर दिए हैं। दिवंगत विधायक राकेश दौलताबाद की पत्नी कुमुदनी ने भी निर्दलीय के तौर पर बादशापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही है। गुरुवार को कुमुदनी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कई गांव में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान कुमुदनी ने कहा कि उन्हें राजनीति के लिए नहीं बल्कि कार्यनीति के लिए लोगों के समर्थन की आवश्कता है। इस पर हजारों लोगों ने कुमुदनी को समर्थन देने की हामी भरी है। बादशाहपुर विधानसभा के आगामी चुनावों में विधायक पद की उम्मीदवार कुमुदनी राकेश दौलताबाद को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। गुरुवार उन्होंने बादशाहपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों बुढेरा, कालियावास और ईकबालपुर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया, जहां सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे और उनके समर्थन में जोरदार नारे लगाए। कुमुदनी ने अपने पति, स्वर्गीय राकेश दौलताबाद जी की कार्यनीति को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए जनता के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। जनसंपर्क के दौरान कुमुदनी जी ने कहा गांव बुढेरा, कालियावास, और ईकबालपुर में आपका यह प्रेम और समर्थन उनकी ताकत है। आप सबका जो अपार समर्थन मिल रहा है, वह राकेश की सोच और उनके कार्यों का ही परिणाम है। उन्होंने हर गांव की सड़कों, नालियों, चौपालों और पानी की समस्याओं का समाधान करने के लिए अनेकों विकास कार्य किए। राकेश के 2.5 साल के कार्यकाल में जितना विकास हुआ, उतना कई वर्षों में नहीं हुआ। वह उनके कार्यों को आगे बढ़ाएंगी और विधानसभा में पहुंचकर आपके हक की लड़ाई लड़ेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें