कुमुदनी राकेश दौलताबाद आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरेंगी नामांकन
गुरुग्राम में, कुमुदनी राकेश दौलताबाद ने बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बादशाहपुर विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की घोषणा की। उन्होंने अपने पति के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प...
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से स्वर्गीय राकेश दौलताबाद की धर्मपत्नी, कुमुदनी राकेश दौलताबाद बुधवार को सुबह दस बजे बादशाहपुर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगी। कुमुदनी ने अपने पति के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया है और इसी उद्देश्य से वह चुनावी मैदान में उतर रही हैं। अपने नामांकन के पहले उन्होंने कहा राकेश ने बादशाहपुर और गुड़गांव के विकास के लिए जो कार्य किए उन्हें मैं और आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हूं, क्योंकि जनता का विश्वास और समर्थन हमारे साथ है। यह चुनाव बादशाहपुर की आवाज़ को विधानसभा तक पहुंचाने का अवसर है और मैं अपने क्षेत्र की सेवा के लिए तत्पर हूं। कुमुदनी ने जनता के बीच अपनी सरलता, सेवा भावना और जमीनी मुद्दों के प्रति अपनी गहरी समझ से अपना स्थान बनाया है। उनकी जनसभाओं में बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं और समर्थन का भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। वह कल अपने समर्थकों और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगी, जिसके बाद एक संक्षिप्त सभा का आयोजन भी होगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।