केआईआईटी कॉलेज में दीक्षांत समारोह कल होगा
गुरुग्राम के केआईआईटी कॉलेज में 9 नवंबर को दीक्षांत समारोह होगा। मुख्य अतिथि गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार होंगे। समारोह में छात्रों को उनकी मेहनत और उपलब्धियों के लिए सम्मानित...
गुरुग्राम। केआईआईटी कॉलेज में 9 नवंबर को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार शामिल होंगे। इसमें छात्रों को उनकी मेहनत और योग्यता के लिए सम्मानित किया जाएगा। कॉलेज परिसर में शाम 5 बजे से किया जाएगा। समारोह के दौरान डिग्री वितरण के साथ छात्रों को उनकी विशेष उपलब्धियों के लिए पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। हर साल दीक्षांत समारोह का होता है, जिसका उद्देश्य छात्रों को उनके शैक्षिक सफर के इस महत्वपूर्ण मोड़ पर प्रेरित करना और उनके प्रयासों की सराहना करना है। कॉलेज की रजिस्ट्रार डॉ. नीलिमा कामराह ने कहा कि छात्रों के इस उपलब्धि के क्षण का साक्षी बनकर गर्व महसूस करते हैं। सभी छात्रों और उनके परिजनों को इस समारोह में आमंत्रित किया गया है, ताकि वे इस महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा बन सकें। स्नातकों के इस उत्सव को मिलकर मना सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।