Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवKidnapped student from Rajiv Chowk in 12 hours

राजीव चौक से अगवा किए छात्र को 12 घंटे में छुड़ाया

गुरुग्राम। नौकरी के नाम पर लिए गए रुपये नहीं लौटाने पर युवकों ने इंजीनियरिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 11 Feb 2021 11:20 PM
share Share

गुरुग्राम। नौकरी के नाम पर लिए गए रुपये नहीं लौटाने पर युवकों ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र का बुधवार देर रात को राजीव चौक से अपहरण कर लिया। आरोपी उसे राजस्थान के दौसा जिले में लेकर गए। वहां पर मकान में बंधक बना लिया। उससे रुपये की मांग कर रहे थे। उधर, अपहरण के बाद एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। शिवाजी नगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया और अपराध शाखा और थाने की कई टीमें जांच में जुट गईं। पुलिस ने करीब 12 घंटे की जांच के बाद चार अपहरणकर्ताओं को राजस्थान के दौसा से गिरफ्तार कर लिया। छात्र को सकुशल छुड़ा लिया। गुरुवार शाम को पुलिस आरोपियों को गुरुग्राम लेकर पहुंच गई। पुलिस चारों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी।

मूलरूप से महेंद्रगढ़ निवासी गजेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह राजीव चौक अंडरपास से बुधवार रात को आठ बजे गुजर रहा था। तभी एक युवक ब्रेजा कार को रुकवाया। युवक को बाहर उतारकर चार लोग मारपीट कर उसकी कार में ही अपहरण कर राजस्थान की तरफ चले गए।

शिवाजी नगर थाना प्रभारी प्रवीन मलिक ने बताया कि सूचना मिलने पर पहले मामला दर्ज किया और उसके बाद जांच शुरू की। मामला बिल्कुल ब्लाइंड था। तकनीकि मदद और सीसीटीवी कैमरों की मदद से पहले कार की पहचान की। उसके बाद पीड़ित की पहचान करने के बाद आगे की जांच शुरू की। तकनीकि मदद से मिली जानकारी के बाद गुरुग्राम से 250 किलोमीटर दूर राजस्थान के दौसा से मूलरूप से पलवल निवासी नीरज (23) को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़वा लिया गया।

बीटेक की पढ़ाई कर रहा है युवक

पुलिस ने बताया कि नीरज बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। वह अभी दिल्ली में रहता है। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान दौसा के अशोक, देशराज, मखन और गिरीराज के रूप में हुई है। आरोपियों ने पीड़ित नीरज को वहां पर मकान के एक कमरे रखा हुआ था। उससे रुपयों की मांग कर रहे थे।

नौकरी के नाम पर आरोपियों से लिए थे रुपये

थाना प्रभारी प्रवीन मलिक ने बताया कि नीरज ने आरोपियों से दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड लगवाने के नाम पर लगभग तीन लाख रुपये लिए थे। रुपये लेने के बावजूद उनको नौकरी पर नहीं लगवाया। वह पिछले काफी समय से नौकरी या फिर रुपये वापस लौटाने की बात कर रहे थे। नीरज आरोपियों को लगातार आज-कल करके समय दे रहा था। ऐसे में आरोपियों ने बुधवार रात को राजीव चौक अंडरपास के पास रोककर उसके साथ मारपीट की थी और उसी की कार में अपहरण कर दौसा राजस्थान लेकर गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें