Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवJosh, Manish, brand ambassador, seen in Palam Vihar Margi

पालम विहार राहगीरी में लोगों ने धमाल मचाया

मिलेनियम सिटी के वीकेंड मस्ती कार्यक्रम राहगीरी में रविवार को जोश दिखाई दिया। कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह और उपायुक्त विनय प्रताप सिंह फिल्म अभिनेता और एंकर मनीष पॉल के साथ साइकिल से राहगीरी में...

हिन्दुस्तान टीम गुड़गांवSun, 8 April 2018 06:39 PM
share Share

मिलेनियम सिटी के सप्ताहांत मस्ती कार्यक्रम राहगीरी में रविवार को जोश दिखाई दिया। कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह और उपायुक्त विनय प्रताप सिंह फिल्म अभिनेता और एंकर मनीष पॉल के साथ साइकिल से राहगीरी में पहुंचे। पालम विहार में आयोजित दूसरी राहगीरी अच्छी भीड़ जुटी। लोगों ने भांगड़ा के साथ जुंबा डांस समेत अन्य गतिविधियों में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

पालम विहार की इस राहगीरी का नजारा एकदम बदला हुआ था। पहले के मुकाबले इस बार बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। साइकिलिंग, योग, जिम्नास्टिक, नृत्य जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेकर लोगों ने जमकर धमाल मचाया। अच्छी भीड़ जुटने पर पालम विहार रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुनील यादव ने खुशी जताई। कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने लोगों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा। उन्होंने कहा पालम विहार के लोग राहगीरी को सुशांत लोक वाला गौरव दें। उन्होंने कहा कि अगले दो महीने राहगीरी पालम विहार में ही होगी।

राहगीरी के ब्रांड एम्बेस्डर बने मनीष पॉल

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने मनीष पॉल को राहगीरी को ब्रांड एम्बेस्डर घोषित किया। इस मौके पर मनीष पॉल ने कहा कि वह खुद गुरुग्राम के रहने वाले हैं। वह आरडी सिटी में रहते हैं। उन्होंने कहा कि वह फिटनेस को लेकर खुद सजग रहते हैं। राहगीरी में बड़ी संख्या में लोगों से भाग लेने की अपील की।

10 किलोमीटर साइकिल चलाई :

लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह और उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने साइकिल से राहगीरी में पहुंचकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने 10 किलोमीटर तक साइकिल चलाई। राहगीरी में लोगों में डांस व सेल्फी का क्रेज देखने लायक था।

एक-दूसरे जुड़ने का मौका:

हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम लोगों को एक-दूसरे से जोड़ता है। लोग सारा दिन अपनी दिनचर्या में इतना व्यस्त होते हैं कि वे अपने परिवार तक को समय नहीं दे पाते। ऐसे में राहगीरी कार्यक्रम में वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ आकर मौज-मस्ती करते हैं। इस अवसर पर गुरुग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि राहगीरी लोगों को फिट बनाए रखने का एक अद्भुत जरिया है, जो उनका मनोरंजन करने के साथ साथ उन्हें स्वस्थ रखता है।

उपायुक्त भी थिरके:

राहगीरी में डांस को लेकर लोगों का उत्साह इस कदर था कि गुरुग्राम के उपायुक्त भी इससे अछूते नही रहें। उपायुक्त ने एंकर मनीष पॉल के साथ पंजाबी धुन पर डांस किया। उपायुक्त को मंच में नाचते देख दर्शकों की भीड़ से बुजुर्ग, बच्चे व युवा मंच पर पहुंच गए और जमकर मस्ती की। कार्यक्रम में उपस्थित टीवी एंकर मनीष पॉल ने भी अपने अनोखे अंदाज में लोगों का खूब मनोरंजन किया और कहा कि वे राहगीरी कार्यक्रम में लोगों के बीच आते रहेंगे और उन्हें फिटनेस टिप्स भी देंगे।

इस अवसर पर पार्षद कुलदीप यादव व बह्म यादव, समाजसेवी मंगतराम बांगड़ी, राकेश यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मीनू शर्मा , भाजपा कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, योगेन्द्र, राहगीरी फाउंडेशन की ट्रस्टी सारिका पांडा, नैसकॉम चेयरपर्सन मानस फुलोरिया, आरएसओ नवदीप सिंह, हरियाणा विजन जीरो से जुड़े गुरदीप सिंह भी मौजूद रहे।

रातोंरात भरे गए गड्ढे:

पालम विहार में राहगीरी के आयोजन से लोगों में खुशी दिखी। रेजांगला चौक पर महीनों से सड़क पर हुए गड्ढे भी कर दिए गए। लोक निर्माण मंत्री के कार्यक्रम में शिरकत करने के चलते विभागीय अधिकारियों ने रात में सड़क की मरम्मत की। करीब ड़ेढ किलोमीटर के दायरे में टूटी सड़क को ठीक किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि राहगीरी के आने से कम से कम सड़क तो ठीक हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें