आईटीआई सोहना में रोजगार मेला 21 को
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोहना में 21 जनवरी को सुबह 10.30 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें आईटीआई पा
गुरुग्राम। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सोहना में 21 जनवरी को सुबह 10.30 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। आईटीआई सोहना की प्राचार्य सोनिका तक्षक ने बताया कि रोजगार मेले में फिटर, मशीनीस्ट वेल्डर, ऑटोमोबाइल और मैकेनिकल ट्रेड्स से पासआउट हुए छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। मेले में इंस्टो इंडिया प्रा. लि. मानेसर तथा भगवती टेक्नो फेब प्रा. लि. पलवल के अधिकारी इंटरव्यू लेने के लिए आएंगे। इन दोनों प्रतिष्ठान में प्रशिक्षु कामगारों के 34 पद खाली हैं। चयनित युवाओं को 12 से 13 हजार रुपये मानदेय समेत भोजन, लाभदेय आदि सुविधाएं दी जाएंगी। मेले में भाग लेने के इच्छुक युवा अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और बायो डाटा साथ लेकर आएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।