Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवJalabhishek will be done in temples with social distancing

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिरों में होगा जलाभिषेक

गुरुग्राम। कार्सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिरों में होगा जलाभिषेकसोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिरों में होगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 10 March 2021 10:50 PM
share Share

गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में गुरुवार को सतर्कता और सावधानी के साथ शिवरात्रि मनाई जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जिले के 100 से ज्यादा छोटे-बड़े मंदिरों में भगवान शिव की अराधना कर श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। इसके लिए ज्यादातर मंदिरों में तैयारियां बुधवार को ही पूरी कर ली गई। शिवरात्रि के चलते मंदिरों में सजावट का काम भी बुधवार को जारी रहा। रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से मंदिरों को भव्य रूप दिया जाएगा। खास बात यह है कि बिना मास्क के मंदिरों में श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं मिलेगा।

राजीव नगर स्थित गुफा वाले मंदिर की साध्वी आत्म चेतना गिरी ने बताया कि मंदिर में दर्शन के लिए महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग कतार होगी। इसके अलावा मंदिर के प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर की भी व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग रास्ता रहेगा। उन्होंने बताया कि सुबह भगवान शिव का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। पूजा-अर्चना के बाद शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाएगा। दिनभर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खुला रहेगा। श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी तरह की दिक्कत न आए और कोविड नियमों का पालन भी हो सके, इसके लिए मंदिर परिसर में वॉलंटियर भी तैनात रहेंगे। आयोजकों के अनुसार महा शिवरात्रि पर गुरुवार को करीब 500 श्रद्धालुओं के मंदिर में दर्शन के लिए आने की उम्मीद है। इसी अनुसार तैयारियां की गई हैँ।

भजन-कीर्तन होगा:

प्रेम मंदिर में शिवरात्रि के मौके पर भजन-कीर्तन भी किया जाएगा। इस दौरान भगवान शिव और मां पार्वती की झांकी भी दिखाई जाएगी। मंदिरों में भंडारे का भी आयोजन होगा। जिसमें पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु घरों में भी भगवान शिव की पूजा करेंगे। साथ ही उपवास भी रखेंगे। घरों में पूजा आदि की सामग्री की खरीदारी के लिए बुधवार को श्रद्धालुओं ने बाजारों में खरीदारी भी की।

पुलिस रहेगी तैनात:

शांती व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिरों में पुलिस भी तैनात रहेगी। मंदिरों के आस-पास भीड़ के कारण जाम न लगे और यातायात सुचारू रूप से चले इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी लगाया जाएगा। कोविड नियमों का पालन कराने में भी पुलिस अहम भूमिका निभाएगी। गुरुवार को राजीव नगर के गुफा वाले मंदिर के अलावा, ओल्ड रेलवे रोड स्थित प्रेम मंदिर, घंटेश्वर मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर, बाबा प्रकाशपुरी मंदिर, शक्ति पीठ मंदिर, गीता भवन मंदरि में शिवरात्री पर बड़ा आयोजन होगा। सबसे अधिक श्रद्धालु हर साल इन्हीं मंदिरों में भगवान शिव की जलाभिषेक करने पहुंचते हैं।

11 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे:

शिवरात्रि के मौके पर एक आवाज संस्था की ओर से गुरुवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करवाया जाएगा। इस पावन मौके पर विभिन्न धर्मों के 11 जोड़े विवाह बंधन में भी बंधेंगे। यह सामूहिक विवाह समारोह सीता राम सिंगला चौक के पास स्थित कंपनी बाग में आयोजित होगा। खास बात यह है कि विवाह बंधन में बंधने वाले जोड़ों को फेरे लेते समय पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें