Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsIPS Gaurav Rajpurohit Takes Charge as DCP East Gurugram Prioritizes Crime Control and Women s Safety

डीसीपी पूर्व गौरव राजपुरोहित ने संभाला कार्यभार

गुरुग्राम में आईपीएस गौरव राजपुरोहित ने डीसीपी पूर्व का कार्यभार संभाला। उन्होंने अपराध नियंत्रण, महिलाओं की सुरक्षा, साइबर अपराध और नशे की रोकथाम को प्राथमिकता दी। राजपुरोहित ने एसीपी के साथ बैठक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 30 Dec 2024 11:05 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। जिला रेवाड़ी से स्थानांतरित होकर आए आईपीएस गौरव राजपुरोहित ने सोमवार को डीसीपी पूर्व गुरुग्राम का कार्यभार संभाल लिया। राजपुरोहित के डीसीपी पूर्व कार्यालय में पहुंचने पर सम्बन्धित एसीपी, थाना प्रबंधकों व शाखा प्रभारियों ने स्वागत किया। गौरव राजपुरोहित-2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह दिल्ली आईआईटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर से बीटेक हैं। उन्होंने रेवाड़ी एसपी, डीसीपी ईस्ट सोनीपत सहित एएसपी असंध के तौर पर भी सेवाएं दी हैं। कार्यभार संभालते ही उन्होंने एसीपी के साथ वार्ता की और उन्हें अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने ईस्ट पूर्व की सुरक्षा संबंधी जानकारी लेकर क्राइम कंट्रोल करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व जोन से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं बारे भी जानकारी हासिल की और उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करते हुए जल्द ही रोडमैप तैयार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पूर्व जोन को अपराध मुक्त करने के लिये हर संभव प्रयास किए जाएंगे। महिलाओं की सुरक्षा, बढ़ते साइबर अपराधो व नशे की रोकथाम उनकी मुख्य प्राथमिकता रहगी। पूर्व जोन की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी पुलिस प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीड़ित व फरियादों की प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करके उसका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि समय-समय पर आमजन के साथ बैठक कर उनका सहयोग लिया जाएगा और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें