Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsInvestigation into Hero Honda Chowk Flyover Collapse on Delhi-Jaipur Highway

क्षतिग्रस्त हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर की जांच होगी

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर की पांचवीं बार क्षति हुई है। एनएचएआई ने एक विशेषज्ञ समिति का गठन करने का निर्णय लिया है, जो मरम्मत के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। फ्लाईओवर में 3 फीट का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 5 Jan 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर पांचवीं बार क्षतिग्रस्त हुए हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर की जांच होगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना अधिकारी आकाश पाधी ने बताया कि एक विशेष विशेषज्ञ समिति का चयन अगले सप्ताह में किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट के आधार पर फ्लाईओवर के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत को लेकर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि शुक्रवार को यह फ्लाईओवर धंस गया। सूचना मिलने पर एनएचएआई ने जयपुर से दिल्ली की तरफ एक लेन को बंद कर दिया है। साल 2017 में करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से इस फ्लाईओवर को यातायात के लिए खोला गया था। शुक्रवार को इस फ्लाईओवर में करीब 3 फीट गोलाकार में एक छेद हो गया। लोहे के सरिये साफ नजर आने लग गए। इससे पहले यह हिस्सा पिछले साल मई माह में क्षतिग्रस्त हुआ था, जिसे विशेषज्ञ समिति की सिफारिश के बाद ठीक किया था। इस दौरान फ्लाईओवर की एक लेन करीब ढाई महीने तक बंद रही थी। एक आरटीआई कार्यकर्ता रमेश यादव की शिकायत पर निर्माणाधीन कंपनी पर निर्माण में अनियमितता बरतने पर मामला दर्ज हो चुका है। सबसे पहले 23 अप्रैल, 2018 को यह क्षतिग्रस्त हुआ था। साल 2019 में आठ मई को यह क्षतिग्रस्त हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें