Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsIntermittent rain throughout the day made it difficult

दिनभर रुक-रुक कर बारिश ने बढ़ाई मुश्किल

गुरुग्राम। चक्रवाती तूफान का असर मंगलवार देर रात से गुरुग्राम में भी देखने को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 19 May 2021 10:50 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। चक्रवाती तूफान का असर मंगलवार देर रात से गुरुग्राम में भी देखने को मिला। जिले में बुधवार तड़के से ही बारिश दिन भर रुक-रुक कर होती रही है। जिले में 33.5 एमएम बारिश हुई। कई इलाकों में पानी भर गया।

बारिश से नरसिंहपुर के पास दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर जलभराव हो गया। कई वाहन फंस गए। दिनभर 20 से 25 किलोमीटर की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलीं। गुरुग्राम ब्लॉक में 26 एमएम, वजीराबाद में 30 एमएम, सोहना में 27, मानेसर में 34 एमएम और फर्रुखनगर में 17 एमएम बारिश हुई। सबसे ज्यादा 70 एमएम बारिश पटौदी में हुई। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी बारिश होने की संभावना है।

बुधवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। एक दिन पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। अधिकतम तापमान में बुधवार को सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें