Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsIndiGo Captain Duped of 25 000 by Fraudster Using WhatsApp

बहनोई बनकर कैप्टन से 25 हजार ठगे

गुरुग्राम में एक इंडिगो के कैप्टन मधुर मल्हान को जालसाज ने उनके बहनोई की डीपी से व्हॉट्सएप पर मैसेज भेजकर 25 हजार रुपए की ठगी कर दी। जालसाज ने बहनोई के दुबई ट्रिप के दौरान पैसे मांगे, जिसके बाद कैप्टन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 7 Jan 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। इंडिगो एविएशन के कैप्टन से जालसाज ने 25 हजार रुपए की ठगी कर डाली। जालसाज ने कैप्टन के बहनोई की डीपी लगे नंबर से व्हॉट्सएप से मैसेज भेजा था, जो परिवार सहित दुबई में घूमने गया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। सेक्टर-66 की आईरियो अपटाउन सोसाइटी में रहने वाले कैप्टन मधुर मल्हान ने कहा कि वह 2009 से इंडिगो (इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड) में कार्यरत हैं। बीती 29 दिसंबर को उनके व्हॉट्सअप पर एक नंबर से 25 हजार रुपए भेजने मैसेज आया। उस नंबर पर उसके बहनोई की डीपी लगी हुई थी। जो परिवार सहित दुबई में ट्रेवलिंग कर रहा था। जहां उसकी व्हॉट्सअप कॉलिंग व यूपीआई काम नहीं कर रही थी। जिस पर कैप्टन मधुर ने मैसेज पर दिए गए नंबर पर 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब दोबारा 40 हजार रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा गया तो कैप्टन मधुर को शंका हुई और उसने पेमेंट नहीं की। बाद में उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें