बहनोई बनकर कैप्टन से 25 हजार ठगे
गुरुग्राम में एक इंडिगो के कैप्टन मधुर मल्हान को जालसाज ने उनके बहनोई की डीपी से व्हॉट्सएप पर मैसेज भेजकर 25 हजार रुपए की ठगी कर दी। जालसाज ने बहनोई के दुबई ट्रिप के दौरान पैसे मांगे, जिसके बाद कैप्टन...
गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। इंडिगो एविएशन के कैप्टन से जालसाज ने 25 हजार रुपए की ठगी कर डाली। जालसाज ने कैप्टन के बहनोई की डीपी लगे नंबर से व्हॉट्सएप से मैसेज भेजा था, जो परिवार सहित दुबई में घूमने गया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। सेक्टर-66 की आईरियो अपटाउन सोसाइटी में रहने वाले कैप्टन मधुर मल्हान ने कहा कि वह 2009 से इंडिगो (इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड) में कार्यरत हैं। बीती 29 दिसंबर को उनके व्हॉट्सअप पर एक नंबर से 25 हजार रुपए भेजने मैसेज आया। उस नंबर पर उसके बहनोई की डीपी लगी हुई थी। जो परिवार सहित दुबई में ट्रेवलिंग कर रहा था। जहां उसकी व्हॉट्सअप कॉलिंग व यूपीआई काम नहीं कर रही थी। जिस पर कैप्टन मधुर ने मैसेज पर दिए गए नंबर पर 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब दोबारा 40 हजार रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा गया तो कैप्टन मधुर को शंका हुई और उसने पेमेंट नहीं की। बाद में उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।