निगम ने नाथूपुर गांव से अवैध कब्जे हटाए
गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) ने शुक्रवार को नाथूपुर गांव में अवैध कब्जे हटाए और कीमती जमीन खाली कराई। निगम के अनुसार कुल 1500 वर्ग गज जमीन खाली कराई गई। संयुक्त निगमायुक्त-3 विजय यादव कार्रवाई के लिए...
गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता
गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) ने शुक्रवार को नाथूपुर गांव से अवैध कब्जे हटाकर जमीन खाली कराई। निगम के अनुसार कुल 1500 वर्ग गज जमीन खाली कराई गई।
संयुक्त निगमायुक्त-3 विजय यादव कार्रवाई के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे। उनके नेतृत्व में कार्यकारी अभियंता (इनफोर्समेंट) धर्मबीर मलिक, सहायक अभियंता राजीव यादव एवं अजय, कनिष्ठ अभियंता आशीष सहरावत, आरिफ खान एवं दीपक कुमार की टीम ने 100 पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में खसरा नंबर-771 को अवैध कब्जों से मुक्त करवाया। लगभग 1500 वर्ग गज बेशकीमती भूमि को कब्जा मुक्त करवाकर तार फेंसिंग के माध्यम से सुरक्षित की गई।
जोन-3 क्षेत्र की इनफोर्समेंट टीम ने महरौली-गुरुग्राम रोड, इफ्को चौक, गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन, हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन सहित आसपास के क्षेत्रों में सड़क एवं फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई के दौरान रेहड़ी-पटरी, टपरीनुमा स्टाल, पान के खोखे, साइन बोर्ड सहित अन्य प्रकार के अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। साथ ही अतिक्रमण करने वालों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि वे दोबारा से अतिक्रमण ना करें, क्योंकि नगर निगम अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।