Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवIllegal Parking Operation Exposed by GMDA and CM Flying in Gurugram

ग्रीन बेल्ट में चल रही अवैध पार्किंग का भंडाफोड़

गुरुग्राम में जीएमडीए और सीएम फ्लाईंग ने सरकारी जमीन पर चल रही अवैध पार्किंग का खुलासा किया। आरोपी लोगों से अवैध वसूली कर रहा था। पुलिस ने जीएमडीए की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी से तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 22 Nov 2024 11:29 PM
share Share

गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और सीएम फ्लाईंग ने इफको चौक के पास सेक्टर-18 में सरकारी जमीन पर चल रही अवैध पार्किंग का खुलासा किया। आरोपी बीते काफी समय से सरकारी जमीन पर लोगों के वाहनों की पार्किंग कर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था। पुलिस ने जीएमडीए के अधिकारी की शिकायत पर सेक्टर-17/18 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जीएमडीए के जेई आशीष त्यागी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनको सीएम फ्लाइंग से जानकारी मिली थी कि सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से पार्किंग का खेल चल रहा है। वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां पर हरि ओम के नाम से पर्ची काट कर कार खड़े करने पर 80 रुपये वसूल रहा था। पार्किंग के रुपये नहीं देने वालों को वाहन खड़ा करने नहीं देता था। पार्किंग में मौके पर टीम को सरहोल निवासी राकेश राणा पर्चिया काटता हुआ मिला। उसके पास से तीन हजार रुपये के लगभग मिले। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि तीन हजार रुपये पार्किंग में कार खड़े करवाने वालों से वसूले है।

जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। कितने दिनों से पार्किंग चल रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें