Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवIGU extends the date of admission to B Ed and M Ed

आईजीयू ने बीएड व एमएड में प्रवेश की तिथि बढ़ाई

रेवाड़ी। हमारे संवाददाता। जिले के गांव मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध जिला रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़ के राजकीय/राजकीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 4 Feb 2021 10:50 PM
share Share

रेवाड़ी। जिले के गांव मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध जिला रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़ के राजकीय/राजकीय सहायता प्राप्त शिक्षा महाविद्यालयों में बीएड में सत्र 2020-21 के लिए रिक्त सीटों पर संबंधित महाविद्यालय द्वारा प्रवेश के लिए आवेदन मांगने की प्रक्रिया 1000 रुपये विलंब राशि के साथ 8 फरवरी तय की गई है। वरीयता सूची दर्शाने की तिथि 9 फरवरी और ओपन फिजिकल काउंसलिंग की तिथि 10 फरवरी निर्धारित की गई है।

सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन-कम-पंजीकरण काउंसलिंग फीस 1000 रुपये तथा एससी, बीसी (नॉन क्रीमी लेयर), डिफरंटली ऐबल्ड पर्सन के लिए 625 रुपये फीस निर्धारित की गई है। जो ऑनलाइन माध्यम से भरनी होगी। एमए में प्रवेश के लिए रिक्त सीटों के लिए 11 फरवरी तक तिथि बढ़ा दी गई है और संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्य आवेदक से प्राप्त 2000 रुपये विलम्ब राशि और काउंसलिंग फीस के साथ विश्वविद्यालय की पंजीकरण एवं छात्रवृति शाखा में जमा कराने होंगे। एमएड में प्रवेश के लिए संबंधित महाविद्यालय अपने स्तर पर विश्वविद्यालय के नियम/दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उनको अधिकृत किया गया है। काउंसलिंग का समय प्रात: 9 बजे से संबंधित महाविद्यालय में शुरू होगी और इस संदर्भ में अभ्यर्थियों को अलग से सूचित नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें