Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsHigh Voltage India-Pakistan Cricket Match Thrills Fans in Gurugram

भारत-पाकिस्तान के मैच में चौके-छक्कों ने रोमांच बढ़ाया

गुरुग्राम में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ, जिसमें दर्शकों ने चौके-छक्कों का आनंद लिया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। पाकिस्तान ने 241 रन बनाकर भारत को 242 का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 23 Feb 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान के मैच में चौके-छक्कों ने रोमांच बढ़ाया

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले में चौके-छक्के का दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। जब रोहित ने नसीम शाह के ओवर में लगातार दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया तो दर्शक रोमांचित हो उठे। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला खेला जा रहा है। इसको लेकर शहर के होटलों, बाजारों, क्लबों से लेकर सोसाइटियों में बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच का पूरा आनंद उठाया। वहीं, क्लब-होटलों में खाने के साथ अन्य सुविधाओं पर छूट का फायदा उठाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 241 स्कोर पर सिमट गई। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर में गेंदबाजी की। रोहित ने तीसरे-चौथे ओवर में दो चौके और एक छक्के लगाए। इसे देखकर लोग उत्साहित हो उठते थे। भारत को पांचवें ओवर में 31 के स्कोर पर पहला झटका लगा। शाहीन अफरीदी ने एक बार फिर फुल लेंथ गेंद पर रोहित को क्लीन बोल्ड किया। रोहित के आउट होने के बाद दर्शक निराश हो गए, क्योंकि वे उनकी बल्लेबाजी का आनंद नहीं उठा पाए थे। उसके बाद विराट कोहली क्रीज पर पहुंचे। शुभमन गिल ने रोहित के आउट होने के कमी को चौके लगाने के बाद पूरा कर दिया। उनकी बल्लेबाजी ने क्रिकेट प्रेमियों में फिर से जोश भर दिया। कोहली के चौके लगाते हुए लोग तालियां बजा रहे थे। 13 ओवर में एक विकेट पर भारत का 84 रन बना लिए थे।

चाय और पॉपकॉर्न के साथ उठाया लुत्फ

सेक्टर-109 के ब्रिस्क लुंबनी सोसाइटी के क्लब में भारत-पाक मुकालबे के लिए आरडब्ल्यूए की ओर से बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। यहां सोसाइटी के लोग रात तक का डटे रहे। क्रिकेट प्रेमी एनके शर्मा ने कहा कि कई सालों से हमारे सोसाइटी लोगों की इच्छा थी कि एकसाथ बैठकर भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखें। आज ये मजादार दिन आ गया। सभी बहुत उत्साहित हैं। इस मैच को क्लब में बड़े स्क्रीन पर देखने के लिए बच्चे, बड़े एक साथ बैठकर इस रोमांचक मैच का मजा चाय और पॉपकॉन के साथ ले रहे हैं।

पाकिस्तान ने भारत को 242 रन का लक्ष्य दिया

पाकिस्तान ने भारत के सामने 242 रन का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने वनडे में लगातार पांचवें मैच में विपक्षी टीम को 50 ओवर के अंदर ऑलआउट किया है। हर्षित राणा ने खुशदिल शाह को कोहली के हाथों कैच कराया और पाकिस्तान की पारी समेट दी। खुशदिल ने 39 गेंद में दो छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप ने सबसे ज्यादा तीन और हार्दिक पांड्या ने दो विकेट झटके। पाकिस्तान को बाबर आजम और इमाम उल हक ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को हार्दिक पांड्या ने तोड़ा। उन्होंने बाबर को विकेट कीपर राहुल के हाथों कैच कराया। वह 26 गेंद पर पांच चौके की मदद से 23 रन बना सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें