Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsHigh-Speed Car Crash on Delhi-Jaipur Highway Leaves Two Friends Injured

सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्त घायल

गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बिलासपुर चौक के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 8 Nov 2024 10:34 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बिलासपुर चौक के समीप एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लेकर गए, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पटौदी के गांव खानपुर निवासी हिमांशु ने पुलिस को शिकायत दी कि वह अपने दोस्त मोहल्ला तेली चौक निवासी जतिन के साथ किसी काम से जा रहा था। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बिलासपुर चौक से बर्फीवाला रेस्टोरेंट के समीप पहुंचें तो सामने से सफेद रंग की एक कार तेज गति से आई, जिसने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों दोस्त नीचे गिर गए। फायदा उठाकर कार चालक वाहन सहित मौके से भाग निकला। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इन्होंने उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां से आर्टमिस रैफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दोनों घायलों की टांग पर अधिक चोट लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें